DEHRADUN: राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए एक दिन बीत चुका है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हकीकत में कितना पोलिंग हो पाया है. हालांकि थर्सडे को चुनाव आयोग के 57.85 प्रतिशत का अनुमानित आंकड़ा पेश किया था, लेकिन अब आयोग इस आंकड़ों को अधिकृत नहीं मान रहा है. इधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने देर शाम करीब 7 बजे तक स्थिति साफ हो जाने की बात कही थी, लेकिन सीईओ ने जारी अपने मैसेज में स्पष्ट किया है कि अब तक स्टेट में कहां कितने वोटिंग हुई है, फाइनल डाटा का इंतजार किया जा रहा है, जो संभवत सैटरडे सुबह तक स्पष्ट हो पाएगा. चुनाव आयोग पोलिंग परसेंटेज का स्पष्ट डाटा सामने न आने का कारण दूर-दराज इलाकों से पोलिंग पार्टियों का लेट से पहुंचाना बता रहा है. बताया जा रहा है कि आयोग फिलहाल आधे-अधूरे आंकड़ों को लेकर सामने नहीं आना चाहता है. ऐसे में सैटरडे को ही असल पोलिंग की स्थिति साफ हो पाएगी. देर शाम को राज्य की चीफ इलेक्शन ऑफिसर सौजन्या ने स्पष्ट किया कि तमाम पोलिंग सेंटर्स से पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई हैं.