LUCKNOW: गुरूवार को हुई प्रदेश में तीसरे फेज में म्0 परसेंट वोटिंग हुई, जो पिछले दो फेज के मुकाबले कम है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही वोटिंग का परसेंटेज भी डाउन हो रहा है। पहले फेज में म्ब्.फ्8 परसेंट, दूसरे फ्रेज में लगभग म्ख् परसेंट और तीसरे फेज में आंकड़ा गिरकर म्0 परसेंट तक पहुंच गया है। हालांकि यह आंकड़ा ख्009 के मुकाबले अभी भी कहीं ज्यादा हैं। तीसरे फेज की वोटिंग में सबसे अधिक वोट फिरोजाबाद में पड़े। यहां लगभग म्म् परसेंट वोटिंग हुई जबकि सबसे कम वोट इटावा में पड़े। यहां भ्म्.फ्0 परसेंट वोटिंग हुई। मथुरा जहां से हेमा मालिनी मैदान में हैं, वहां म्फ्.80 परसेंट वोटर ने वोटिंग में हिस्सा लिया। वहीं कन्नौज में म्फ्.ब्8 परसेंट लोगों ने वोटिंग की। मैनपुरी में म्0.80 परसेंट लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या चौथे फेज में जिसमें लखनऊ और कानपुर में वोटिंग होनी है, में वोटिंग परसेंटेज म्0 परसेंट पहुंच पाता है या नहीं।