वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और चार बजे तक चलेगी। इस दौरान पूरे शहर की एक्टिविटीज पर कड़ी निगाह रहेगी। इसके लिए राजधानी में दो कंट्रोल रूम बनाए गये हैं, जिसमें एक डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम है जबकि दूसरा सिटी एसडीएम के ऑफिस में है।

हैं तैयार हम

पीएमसी इलेक्शन शांतिपूर्वक हो, इसके लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी तैयारियों की समीक्षा की। डीएम (इंचार्ज) मनोज कुमार और एसएसपी अमृत राज ने एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें दोनों ने अपनी टीम्स को इलेक्शन के लिए तैयार बताया। इस दौरान डीएम (इंचार्ज) मनोज कुमार ने बताया कि इलेक्शन में किसी इमरजेंसी सिचुएशन से निबटने के लिए पीएमसी को दो हिस्सों में बांटा गया है और दो कंट्रोल रूम बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि हम हर सिचुएशन से निबटने को तैयार हैं।

दो-तिहाई बूथ सुपर सेंसटिव

पीएमसी इलेक्शन की तैयारियां अभी तक शांतिपूर्वक गुजरी हैं। नॉमिनेशन के बाद प्रचार और अब बारी वोटिंग की है, लेकिन अबतक किसी बुरी घटना से पटना पुलिस को दो-चार नहीं होना पड़ा है। बावजूद यह इलेक्शन पुलिस के लिए आसान नहीं होने वाला क्योंकि पुलिस की स्टडी ही बताती है कि पीएमसी के दो-तिहाई बूथ सुपर सेंसटिव हैं। इस संबंध में एसएसपी अमृत राज ने बताया कि सुपर सेंसटिव बूथों पर एक्स्ट्रा फोर्स भी तैनात होगी। इसके लिए डिपार्टमेंट की ओर से एक्स्ट्रा फोर्स की मंजूरी भी मिल गयी है।

निकलें, संभल कर

पटना म्यूनिसिपल इलेक्शन में अब बारी वोटिंग की है। इलेक्शन का पूरा दिन सिर्फ वोटिंग के नाम होगा। सभी गवर्नमेंट ऑफिसेज तो बंद हैं ही, साथ ही शहर में ट्रैफिक अरेंजमेंट भी नॉर्मल नहीं रहेगी। पुलिस बैरिकेडिंग, चेकिंग और इलेक्शन प्रोसीजर के कारण बाहर निकलना ईजी नहीं होगा लेकिन इमरजेंसी सर्विसेज पर कोई रोक नहीं है। इस संबंध में एसएसपी अमृत राज का कहना है कि ट्रैफिक सिस्टम की अरेंजमेंट नॉर्मल होगी, लेकिन गहन चेकिंग होगी।

अवॉयड करें गाडिय़ां

इलेक्शन के दौरान वोटिंग के लिए वोटर्स अपनी गाडिय़ों का यूज कर सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन इस पर कोई रोक नहीं लगाने जा रहा, लेकिन सभी वोटर्स अपने बूथ तक ही जा सकते हैं। बूथ पर भी आधा किलोमीटर पहले ही अपनी गाडिय़ों को पार्क करना होगा। किसी भी पोलिंग बूथ के इर्द-गिर्द आधे किमी के रेडियस में गाडिय़ों की आवाजाही को मंजूरी नहीं दी जाएगी।