वाघा बॉर्डर हमले का मास्टरमाइंड ढेर

पाकिस्तान आर्मी ने बाघा बॉर्डर पर हुए आतंकवादी हमले के मास्टर माइंड का पता लगाने के बाद जवाबी हमला किया. इस हमले में पाक सेना ने बाघा बॉर्डर आत्मघाती हमले के मास्टरमाइंड समेत 13 आतंकियों को भी मार गिराया. गौरतलब है कि पाक सेना ने देश के कबाईली इलाकों पर जोरदार हवाई हमला किया. इस हमले में इन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का कबाइली इलाका अलकायदा और पाकिस्तानी तालीबान की शरणस्थली के रूप में जाना जाता है.

तीन आतंकी ठिकाने ढेर

पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में तीन आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया है. पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एक खूफिया एजेंसी को वाघा सीमा पर हुए हमले में शामिल आतंकी के कबाइली इलाके में छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद सेना ने जेट विमानों की मदद से इस इलाके में हमला बोला. इस हमले में एक गोला बारूद की खेप और आतंकवादी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk