जू में लायन पेयर लाने के कवायद ने तेजी पकड़ी

KANPUR:

वन्यजीव प्राणि उद्यान में हैदराबाद से लायन का पेयर लाने की कवायद तेज हो गई है। जू प्रशासन ने इस पेयर का मेडिकल परीक्षण कराया है। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। एक रिपोर्ट मिल गई है जू प्रशासन दूसरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। जब तक दोनों रिपोर्ट नहीं मिली जाती हैं तब तक लायन पेयर वहां से नहीं लाया जाएगा।

हैदराबाद जू को फिर लेटर भेजा

सिटी जू डायरेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि हैदराबाद से लायन पेयर लाने के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ने करीब एक महीने पहले परमीशन दे दी थी। जू में लायन फ‌र्स्ट वीक में लाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन लायन पेयर के ब्लड की दो जांचें कराई गई है। जिसमें कि एक की रिपोर्ट मिल गई है। लेकिन अभी दूसरी रिपोर्ट नहीं मिली है। जब तक दोनों रिपोर्ट का परीक्षण नहीं कर लिया जाएगा तब तक हैदराबाद से लायन पेयर नहीं लाया जाएगा। लायन पेयर में किसी भी प्रकार का संक्रमण होगा तो फिर उन्हें नहीं लाया जाएगा। जू डॉक्टर आरके सिंह ने कहा कि एक बार फिर से हैदराबाद जू प्रशासन को लेटर भेजा गया है कि वह सभी टेस्ट अच्छी तरह से कराकर अपनी रिपोर्ट जल्द भेंजे ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो।