एक अप्रैल से डाकघरों में शुरू होना था पेमेंट बैंक

शासन के आदेश के बाद होगी शुरुआत

Meerut। डाकघर में पेमेंट बैंक के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा। एक अप्रैल से डाकघरों में यह सुविधा शुरू होनी थी लेकिन अब इसके लिए शासन के आदेश का इंतजार करना होगा।

बैंक जैसी सुविधा

डाकघरों में खुलने वाले पेमेंट बैंक में बैंक की तरह ही सुविधा मिलनी थी। पेमेंट बैंक में दूसरे बैंकों की तरह ही पैसे जमा करने की सुविधा व डिजिटल लेनदेन शामिल होगा। पहले चरण में यह सुविधा महानगरों के मुख्य डाकघरों में एक अप्रैल से शुरू होनी थी। हालांकि मेरठ कैंट स्थित प्रधान डाकघर परिसर में पेमेंट बैंक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सुविधाएं मिलेगी नि:शुल्क

बैंक एटीएम और अन्य इंटरनेट बैंकिग सुविधाओं के लिए पैसे चार्ज करते हैं। लेकिन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक यह सुविधाएं फ्री में मिलेंगी। इसके अलावा कस्टमर को एटीएम लेने व मोबाइल अलर्ट के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

पेंमेट बैंक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब जैसे ही हेड क्वार्टर से आदेश जारी होंगे, पेमेंट बैंक शुरू कर दिया जाएगा।

पीडी रैगर, प्रवर डाक अधीक्षक