- इन दिनों वोटर लिस्ट की जा रही तैयार

- फिलहाल रोका गया है वोटर कार्ड बनाने का काम

DEHRADUN: अगर आप नया वोटर आईडी बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्0 जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा। विधानसभा चुनावों के चलते इन दिनों वोटर लिस्ट्स का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है लिहाजा नए वोटर आईडी बनाने का काम फिलहाल रोका गया है।

तहसीलों में करें आवेदन

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत के अनुसार वोटर लिस्ट तैयार होने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए नए वोटर कार्ड बनाने का कार्य रोका गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने नए वोटर कार्ड बनाने हैं या वोटर कार्ड में संशोधन करना है। वे अपने आवेदन बीएलओ के जरिए तहसील में जमा कर सकते हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के जिला निर्वाचन कार्यालय में किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतदाता सूची तैयार होने के बाद क्0 जनवरी के बाद तहसील स्तर से ही नए वोटर कार्ड बनाए जाएंगे, जो मतदाता दिवस ख्भ् जनवरी के बाद ही मिल पाएंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि नए वोटर कार्ड बनाने वालों के निराश होने की जरूरत नहीं, लेकिन इंतजार करना पड़ सकता है।