- यूनिवर्सिटी की वैकेंट सीटों के लिए होगा एग्जाम

- एक ही दिन में पूरी की जाएगी प्रक्रिया

DEHRADUN: दून यूनिवर्सिटी में डिफरेंट कोर्सेज में खाली बची सीटों पर एडमिशन के लिए वॉक इन एंट्रेंस एग्जाम आज ऑर्गनाइज किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स 9 जुलाई को हुए एंट्रेंस एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए थे, वे भी इस एग्जाम के जरिए वैकेंट सीटों पर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

कई कोर्सेज में सीटें वैकेंट

दून यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार डा। मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि वॉक इन एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, रिटन एग्जाम, एग्जाम का रिजल्ट और एंट्रेंस क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को एडमिशन देने की प्रक्रिया भी एक दिन में ही पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में संचालित कोर्सेज में से बैचलर ऑफ डिजाइन, बीएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमैटिक्स और कंप्यूटर साइंस) बीबीए, एमएससी (फिजिक्स, मैथेमैटिक्स और एन्वायरमेंटल साइंस) इंटीग्रेटेड बीसीए, एमए इकोनॉमिक्स, एमए कम्युनिकेशन में सीटें अभी वैकेंट हैं। कोर्सेज से जुड़ी जानकारी यूनिवर्सिटी पर भी उपलब्ध है। इंट्रस्टेड कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लॉगइन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।