1 . बहता हुआ झरना
हो सकता है कि आपने अपने घर में खूबसूरत नजारे के लिए बहते हुए झरने की तस्वीर लगाई हो। ऐसा है तो उसको फौरन हटा दीजिए। वास्तु शास्त्रियों का मानना है कि बहते पानी की तस्वीर घर में हो रहे आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है।

वास्‍तु : युद्ध की तस्‍वीर से घर में रहती है अशांति,घर में कभी न रखें ऐसी पें‍टिंग्‍स
2 . हिंसक जानवरों की तस्वीर
वास्तु शास्त्रियों की मानें तो हिंसक जानवरों की तस्वीर या पेंटिंग घर में नहीं लगानी चाहिए। ऐसी तस्वीर घर में क्लेश और हिंसा बढ़ाती है।

वास्‍तु : युद्ध की तस्‍वीर से घर में रहती है अशांति,घर में कभी न रखें ऐसी पें‍टिंग्‍स

3 . नटराज की तस्वीर
भगवान शिव के नाम पर कभी भी घर पर उनके नटराज स्वरूप की तस्वीर या मूर्ति मत लगाइएगा। वास्तु के हिसाब से ये विनाश का सूचक माना जाता है।

वास्‍तु : युद्ध की तस्‍वीर से घर में रहती है अशांति,घर में कभी न रखें ऐसी पें‍टिंग्‍स

4 . रोते हुए बच्चे की तस्वीर
हंसता हुआ बच्चा सबको अच्छा लगता है। वहीं इसके उलट रोते हुए बच्चे की तस्वीर कभी भी परिवार के लिए शुभ नहीं होती। ऐसी तस्वीरों से घर में दुर्भाग्य बढ़ता है।

वास्‍तु : युद्ध की तस्‍वीर से घर में रहती है अशांति,घर में कभी न रखें ऐसी पें‍टिंग्‍स

5 . डूबता हुआ जहाज
वास्तुशास्त्रियों के अनुसार डूबता हुआ जहाज आपका सौभाग्य भी साथ में ले डूबता है। ऐसे शो-पीस या तस्वीर परिवार के रिश्तों पर बुरा असर डालते हैं।

वास्‍तु : युद्ध की तस्‍वीर से घर में रहती है अशांति,घर में कभी न रखें ऐसी पें‍टिंग्‍स

6 . ताजमहल
घर में ताजमहल की तस्वीर, पोस्टर या इमारत रखने से हमेशा कुछ न कुछ अशुभ घटता रहता है। दरअसल ये ताजमहल मुमताज की कब्रगाह है। इसका संबंध सीधे-सीधे मौत से है। फिर कोई कब्रगाह किसी घर में कैसे खुशियां ला सकती है।

वास्‍तु : युद्ध की तस्‍वीर से घर में रहती है अशांति,घर में कभी न रखें ऐसी पें‍टिंग्‍स

7 . महाभारत
अक्सर पूजा के नाम पर लोग अपने घर में महाभारत की तस्वीर लगाते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। युद्ध से जुड़ी तस्वीर घर में तनाव और लड़ाई-झगड़े का कारण बनती है।

वास्‍तु : युद्ध की तस्‍वीर से घर में रहती है अशांति,घर में कभी न रखें ऐसी पें‍टिंग्‍स

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk