-वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लगी क्लास

-31 मार्च के बाद लैप्स हो जाएगा बजट, सीएचसी में लगना है सिस्टम

ALLAHABAD: ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम लगभग बेकार हो चुके हैं। इनको नए सिरे से स्थापित किया जाना है। लेकिन, बजट आने के बाद अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने अभी इसका यूटिलाइजेशन नहीं किया है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बुधवार को अधिकारियों पर नाराज हो गए। वह अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान योजनाओं के लिए जारी बजट के लैप्स नहीं होने की हिदायत अधिकारियों को दी।

तो अधिकारी नहीं होंगे कन्टीन्यू

जिले की 19 सीएचसी (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर)) में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए जाने हैं। इसके लिए करोड़ों का बजट राज्य सरकार ने जारी किया था। अभी तक यह सिस्टम सेंटर्स पर लग नहीं पाया है। जबकि कई कर्मचारियों को आग पर काबू पाने और सिस्टम को हैंडल करने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ऐसे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मंत्री ने कहा कि पैसा किसी भी हाल में लैप्स नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यही चेतावनी उन्होंने प्रदेश के तमाम स्वास्थ्य अधिकारियों को भी कांफ्रेंसिंग के दौरान दी। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों को अपना पद भी गंवाना पड़ सकता है।

नोट- अभी वर्जन दिया जा रहा है।