आरआई आरटीओ को मिली जान से मारने की धमकी

ALLAHABAD: जिले के आरटीओ ऑफिस में तैनात एक अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिली है। घटना के बाद अधिकारी ने मुट्ठीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वेडनसडे को आरआई आरटीओ महेन्द्र बाबू को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी उस समय दी गई जब वह ऑफिस से घर लौट रहे थे। फोन पर मिली इस धमकी की जानकारी उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज करायौ।

फर्जी तरीके कार की थी अपने नाम

आरआई आरटीओ महेन्द्र बाबू ने बताया कि मार्च मे उनका ट्रांसफर जिले मे हुआ था। इसी बीच एक मारूति कार को फर्जी तरीके से शहनवाज हुसैन नामक व्यक्ति ने अपने नाम कर लिया था। इसके बाद विभाग की तरफ से उसके खिलाफ कई मामलों में धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया गया था। अब शहनवाज हुसैन ने ही उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि वह उन्हें जिंदा नहंी छोड़ेगा और उनकी फैमिली को भी खत्म कर देगा। फोन पर मिली धमकी के बाद महेन्द्र बाबू ने इसकी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को दी। उधर मुट्ठीगंज थाने की पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।