prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की एक नई फाइल विशेष कोर्ट एमपी एमएलए में खुल गई है. इस मुकदमे में 23 मार्च 2017 से वारंट चल रहा है. थाना धूमनगंज पुलिस अभी तक इस वारंट की तामीला नहीं करा सकी है.

29 अप्रैल को होनी है सुनवाई
विशेष कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने मुकदमे की अग्रिम तिथि 29 अप्रैल मुकर्रर की है. इस मुकदमे में अभी तक जमानत नहीं कराई गई है. आरोप पत्र धूमनगंज पुलिस ने 15 जुलाई 07 को कोर्ट में प्रेषित किया तब से अभी तक सिर्फ अगली तारीख सुनिश्चित की जा रही है. थाना धूमनगंज में दर्ज रपट के अनुसार दो मई 2017 को केशव प्रसाद मौर्या विवेकानन्द मार्ग से केंद्रांचल कॉलोनी की तरफ जा रहे थे, पार्टी के झण्डे के साथ वाहनों का काफिला चल रहा था. धूमनगंज थाना के तत्कालीन एसआई राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने काफिला को रोकने का इशारा किया, लेकिन तब तक काफिला कंधईपुर मोड़ से मुड़ गया. मामले की विवेचना एचसीपी अर्जुन सिंह परिहार को दी गई. आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा कोर्ट में दाखिल किया. कोर्ट में 12 सितंबर 2017 से अब तक कार्यवाही चल रही है.