स्थानीय नेता की हत्या

कांग्र्रेस के वरिष्ठ नेता व रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ शुक्रवार को हत्या के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बरहामपुर कोर्ट के सीजेएम ने वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शेख की हत्या के मामले में यह वारंट जारी किया है.

बरहामपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला

अदालत सूत्रों के मुताबिक तृणमूल की ओर से अधीर समेत अन्य कांग्र्रेस नेता व कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद से मामला बरहामपुर कोर्ट में लंबित था. शुक्रवार को सुनवाई के बाद अदालत ने रेल राज्यमंत्री के खिलाफ गैरजमानती धारा में वारंट जारी कर दिया. जिला पुलिस अधीक्षक हुमायूं कबीर का कहना है कि अदालत के निर्देश की कॉपी मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी ओर, अधीर चौधरी का आरोप है कि इस हत्याकांड से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. राज्य सरकार राजनीति से प्रेरित होकर मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है. खबर है कि अदालत के इस निर्देश के खिलाफ जल्द ही वे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

National News inextlive from India News Desk