एसआरएन हॉस्पिटल में ही पुलिस ने बनवाया शातिर शूटर का वारंट

ALLAHABAD: धूमनगंज के देवघाट इलाके में 15 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी हुए शातिर शूटर छोटू ओझा को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। एसआरएन अस्पताल में भर्ती छोटू से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की। इस दौरान उसने पुलिस को कई चौकाने वाले राज बताए। इतना ही नहीं उसने पुलिस को पुराने हत्याकांड को लेकर भी कई नए खुलासे किए। इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।

मुठभेड़ में लगी थी गोली

धूमनगंज थाना क्षेत्र के कन्हईपुर के रहने वाले शूटर और लुटेरे छोटू ओझा के गैंग से पंद्रह अगस्त की रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। हथकड़ी समेत ओझा भागने लगा तो पुलिस ने पैर में गोली मार दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच उसे एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। गुरुवार को उसकी हालत में सुधार होने पर अस्पताल में ही उसका वारंट तैयार कराने के बाद उसे नैनी जेल पहुंचा दिया गया। इंस्पेक्टर धूमनगंज अरुण कुमार त्यागी के मुताबिक, छोटू ओझा पुष्पराज गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसी गैंग के बदमाशों ने उसकी फरारी की तैयारी की थी। पुष्पराज गैंग के बारे में ओझा ने जानकारी दी है। रम्मन का पुरा के फकीरा हत्याकांड को लेकर भी ओझा ने नया खुलासा किया है। उसने बताया कि फकीरा की हत्या उसने सुपारी लेकर की थी। यह मामला अदालत में है। ओझा ने रामपुर प्रतापगढ़ के महावीर नामक बदमाश के बारे में जानकारी दी है। जिसके बाद पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में देर रात तक दबिश देती रही।