-झोपड़ी के साथ हजारों का सामान जलकर राख

-घरवालों ने किसी तरह भागकर बचाई जान

DEHRADUN : आग लगने से झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में रखा हजारों का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। घरवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग आस-पास की झोपडि़यों को अपनी चपेट में लेती इससे पहले ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अब तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है।

झोपड़ी में लगी आग

आगजनी की घटना नेहरू कॉलोनी एरिया के नवादा स्थित मिनी मसूरी में संडे शाम को हुई, जहां घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी करने वाले संजय कुमार की झोपड़ी है। उसी में वे परिवार समेत रहते हैं। शाम करीब पांच बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप से ले लिया। घरवालों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब झोपड़ी में रखे बिस्तर, कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना से संजय का पूरा परिवार सड़क पर आ गया। फिलहाल वे पड़ोसी के यहां शरण लिए हुए हैं।