शोएब ने अपनी 'कंट्रोवर्सियल यूअर्स में वसीम और वकार के बीच झगड़े के कारण ड्रेसिंग रूम में तनाव का विस्तार से जिक्र किया है. उन्होंने दावा किया कि उनके पहले टेस्ट मैच में सीनियर खिलाड़ी उनके खिलाफ हो गए थे जिससे वह हतोत्साहित हो गए थे.

 

वसीम और वकार के बीच झगड़ा कोलकाता में 1999 में एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप से पहले हुआ था जिससे शोएब को ईडन टेस्ट में जगह बनाने का मौका मिला था. शोएब ने लिखा है, '' .... इस बीच हम दिल्ली टेस्ट हार गए थे और वसीम का वकार से झगड़ा हो गया. यह इतना बुरा था कि अफवाह उडऩे लगी कि वकार को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.

उन्होंने खुलासा किया, '' लेकिन पूरी टीम चैंपियनशिप से पहले टेस्ट मैच के लिए कोलकाता रवाना हो गई. ड्रेसिंग रूम के अंदर स्थिति बहुत खराब थी. मुझे याद नहीं लेकिन तब बहुत तनाव बना हुआ था. 

शोएब ने दावा किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 1997 में उनके पहले टेस्ट मैच से पहले कुछ सीनियर प्लेयर्स उनके खिलाफ हो गए थे. पूर्व तेज गेंदबाज ने यहां तक दावा किया है कि वसीम ने उनके प्लेइंग इलेवन में चुने जाने पर हटने की धमकी भी दी थी. उन्होंने लिखा है, ''मैच शुरू होने से पहले टीम दो फाड़ हो गई और नया विवाद पैदा हो गया जिसका बेमतलब मैं हिस्सा बन गया.

शोएब ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहले दिन को भी याद किया है. शोएब के अनुसार, ' हमें पहले क्षेत्ररक्षण करना था और मैं नर्वस था. ड्रेसिंग रूम का माहौल भयावह था. टीम के बाकी सदस्य मेरे खिलाफ थे और उन्होंने मेरे लिए जितनी संभव हो उतनी स्थिति असहज बना दी थी. उनका हर लफ्ज मेरे खिलाफ था जिनमें गालियां भी शामिल थी.

इस विवादास्पद गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2003 के दौरान पाकिस्तानी कैप्टन वकार के साथ झगड़े का भी जिक्र किया है. तब पाकिस्तान सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk