खरीदी गई 75 लाख की गाडिय़ां
जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) द्वारा जुलाई से जुगसलाई इलाके से कचरे के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन का काम स्टार्ट करने की बात कही जा रही है। जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर आरएन द्विवेदी ने कहा कि अगले महीने से जुगसलाई से कचरा उठाने की तैयारी की जा रही है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर विपुल ने बताया कि 70 लाख की गाडिय़ों की खरीदारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इन गाडिय़ों का यूज कचरे के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस कचरे को उठाकर डेजिगनेटेड प्लेस में डंप किया जाएगा। प्लांट तैयार हो जाने पर इसकी रिसाइक्लिंग    की जाएगी।

अभी है लंबा इंतजार
सिटी को कचरे की समस्या से निजात दिलाने के लिए जवाहरलाल नेहरू रिन्यूअल अर्बन मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत करीब 36 करोड़ के लागत से स्टार्ट की गई सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत में अभी भी कई महीने लगने की उम्मीद है। जमीन को लेकर आए पेंच की वजह से ठप्प पड़ा प्रोजेक्ट आखिरकार अप्रैल में स्टार्ट किया जा सका।
प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 22 अप्रैल को प्रोजेक्ट का काम स्टार्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 150 मीटर बाउंड्री का काम किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट से एनओसी के लिए भी अप्लाई किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट की शर्तों के अनुसार काम स्टार्ट होने के एक साल के भीतर प्रोजेक्ट को कंप्लीट करना है। वही आरएन द्विवेदी ने भी जेएनएनयूआरएम प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए मार्च 2014 तक का समय दिया गया है।

'प्रोजेक्ट का काम स्टार्ट किया जा चुका है। 70 लाख की गाडिय़ों की खरीदारी की गई है। इनसे वेस्ट कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन का काम किया जाएगा.'
-विपुल कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट

'अगले महीने से जुगसलाई से वेस्ट कलेक्शन का काम स्टार्ट किया जाएगा.'
-आरएन द्विवेदी, स्पेशल ऑफिसर जेएनएसी

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in