इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

1 . नूरी :

निर्देशक मनमोहन कृष्णा की फिल्म 'नूरी' में बतौर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने अहम रोल निभाया। इस खूबसूरत काश्मीरी बाला को प्यार हो जाता है यूसुफ (फारुख शेख) से। जल्द ही फिल्म में एक्ट्रेस की हत्या कर दी जाती है। उसके बाद यूसुफ का पालतू कुत्ता और यूसुफ, दोनों मिलकर दुश्मनों से उसकी हत्या का बदला लेते हैं।

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

2 . तेरी मेहेरबानियां :

डायरेक्टर विजय रेड्डी की ये फिल्म बेहद जबरदस्त थी। फिल्म में लक्ष्मीकांत प्यारे लाल का बेहतरीन संगीत था। पूरी फिल्म इसके हीरो जैकी श्रॉफ और उसके कुत्ते मोती के इर्द-गिर्द ही घूमती है। फिल्म में एक लड़ाई के बाद जैकी बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। उसके बाद उनका कुत्ता मोती ही उनका पूरा ख्याल रखता है और फिर से उनको उनके पैरों पर खड़े करने में पूरी मदद करता है।

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

3 . मां :

डायरेक्टर अजय कश्यप की जितेंद्र, जया प्रदा, अरुणा ईरानी, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर स्टारिंग फिल्म 'मां' में कुत्ते में बहुत अच्छी और काफी दमदार भूमिका निभाई। ये कुत्ता घर की मालकिन (जया प्रदा) का बहुत प्यारा होता है। एक बच्चे को जन्म देने के बाद जया प्रदा का मर्डर कर दिया जाता है। उसकी मौत से जितेंद्र सदमे में आ जाते हैं। इसके बाद नन्हे से बच्चे का पूरा ख्याल ये कुत्ता ही रखता था। फिल्म में देखभाल वाले इस कुत्ते के किरदार को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

4 . इज्जत :

जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी स्टारिंग 1991 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर मूवी है 'इज्जत'। फिल्म का पूरा प्लॉट जैकी श्रॉफ के इर्द गिर्द घूमता है। इन्होंने फिल्म में एक कॉप की भूमिका निभाई है। एक दिन पॉलिटीशयन का कोई बेटा इनकी बहन का रेप कर देता है। उसके बाद इनका कुत्ता ब्राउनी और ये, दोनों लोग मिलकर दुष्कर्मी और विलेन से बदला लेते हैं।

 

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

5 . हम आपके हैं कौन :

फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में अगर कुत्ता 'टफी' न होता तो शायद फिल्म की हैप्पी इंडिंग ही न होती। उस कुत्ते ने ही फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के प्यार में बड़ी भूमिका निभाई थी। उसी छोटे से रोल ने उस कुत्ते को यादगार बना दिया। कुल मिलाकर सहायक भूमिका सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर भी निभा सकते हैं।

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

6 . यार गद्दार :

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक उमेश मेहरा का एक्शन थ्रिलर रिवेंज ड्रामा है फिल्म 'यार गद्दार'। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, सैफ अली खान, सोमी अली, अमृत पाल, जॉनी लीवर और हिमानी शिवपुरी ने अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म में भी कुत्ते ने जबरदस्त भूमिका निभाई।

 

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

7 . दिल धड़कने दो :

फिल्म 'दिल धड़कने दो' का प्लूटो मेहरा याद है न। प्लूटो नाम का कुत्ता ना सिर्फ मेहरा फैमिली का सदस्य है, बल्कि फिल्म की कहानी भी वही सुनाता है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में प्लूटो की आवाज आमिर खान ने दी है।

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

8 . चिल्लर पार्टी :

नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म है 'चिल्लर पार्टी'। ये फिल्म एक सोसायटी के बच्चों के ग्रुप और उनके जीवन के बारे में बताती है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में इंसानों और कुत्तों के बीच के अटूट बंधन वाले रिश्तों को दिखाया गया है।

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

9 . क्या सुपरकूल हैं हम :

2005 में रिलीज हुई ये फिल्म 'क्या कूल हैं हम' का सेकेंड पार्ट थी। पूरी फिल्म दो दोस्त, 'आदी और सिड' के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोनों लड़के लाइफ में बड़ा आदमी बनने के लिए शॉर्ट कट्स का इस्तेमाल करते हैं। सिड यानी रितेश देशमुख फिल्म में DJ बने हैं। इनके पास एक पालतू पग होता है। इसका नाम है सकरू। फिल्म इस पग का काफी अहम रोल है। लड़की के पिता का दिल जीतने में ये पग बहुत अहम भूमिका निभाता है।

इन फिल्‍मों में कुत्‍ते बने रियल हीरो

10 . एंटरटेनमेंट :

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'एंटरटेनमेंट' तो आपको याद ही होगी। ये पूरी फिल्म कुत्ते के ही इर्द-गिर्द घूमती है। सिर्फ यही नहीं, इस फिल्म का तो नाम भी इस कुत्ते के नाम पर ही रखा गया। जी हां, फिल्म में इस कुत्ते का नाम 'एंटरटेनमेंट' ही रखा गया।

Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk