इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ये फिल्म उनके लिए बिलकुल अलग एक्सपीयरेंस साबित हुई है. बतौर एक बच्चे के उन्हें अस्सी के दशक में आयी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' बहुत पसंद थी. उसमें दिखाई ना पड़ने वाले शख्स से उन्हें प्यार हो गया था. अब खुद को ऐसे ही करेक्टर को प्ले करते देख कर वो बेहद खुश हैं. हालाकि वो ये भी कहते हैं कि ये फिल्म 'मिस्टर इंडिया' या हॉलिवुड फिल्म 'हॉलोमैन' से बिलकुल अलग है. मिस्टर एक्स का कांसेप्ट इनमें से किसी से नहीं मिलता.

इमरान मानते हैं कि ये उनकी पहली ऐसी फिल्म है जिसे असल में फेमिली इंटरटेनर कहा जा सकता है. फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला है. सीरियल किसर का टैग रखने वाले इमरान फिल्म के कई किसिंग सींस में मौजूद ही नहीं हैं. वो अपने बेटे को अपने साथ ये फिल्म दिखाने ले गए क्योंकि वे मानते हैं कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे वे अपने बेटे के साथ देख सकते हैं.

Emraan in Mr X

अपनी पिछली कुछ फिल्मों के ना चलने के बारे में वो कहते हैं कि वो परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं. अब वो ऐसी स्थिति में हैं कि अपनी पसंद की फिल्म चुन सकें इसलिए वो एक जैसी कहानी वाली फिल्में करना अवॉयड कर रहे हैं. जल्दी ही वो विद्या बालन के साथ तीसरी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में नजर आयेंगे. इमरान का कहना है कि ये एक इंटेंस लव स्टोरी है और उम्मीद है कि लोगों को पसंद आयेगी.

इसके बाद वो क्रिकेटर अजहरुद्दीन के बॉयोपिक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म से भी उनको काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में अजहर की फिटनेस और क्लास को मैच करने के लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे रोज पांच किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं और क्रिकेट की बारीकियों को भी सीख रहे हैं. बहरहाल कि सीरियल किसर इमरान के फैंस के लिए 'मिस्टर एक्स' क्या एक डिसअप्वाइंटमेंट साबित होने वाली है इस बारे में इमरान का कहना है कि ऐसा नहीं है. फिल्म बेशक उनकी इमेज से हट कर है लेकिन फैंस को निराश नहीं करेगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk