गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को गूगल ने गूगल समिट में स्पीच के लिए इनवाइट किया है. ये दोनों इस समिट में इंडियन पॉलिटिक्स में टेक्नोलॉजी पर स्पीच देंगे. गूगल ने अपनी समिट गूगल बिग टेंट एक्टीवेट 2013 में स्पीच के लिए इन दोनों को बुलाया है. यह समिट थर्सडे को सुबह 10 बजे शुरू होगी.

इस समिट में अपनी स्पीच से पहले गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी गूगल प्लस हैंगआउट की मदद से गूगल इंक के चेयरमैन एरिक शिम्ट से बात करेंगे. एरिक के अलावा इस समिट में ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ और बराक ओबामा के चुनावी कैंपने में शामिल रहे स्टेफनी कटर भी शामिल होंगे.

नरेंद्र मोदी इस समय इंडिया में सबसे ज्यादा टेक सेवी चीफ मिनिस्टर बन गए हैं. इसीलिए तो उनके माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर 13 लाख फॉलोवर हैं. वहीं जम्मू एंड कश्मीर के चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला के 2.5 फॉलोवर हैं.

गूगल हर साल बिग टेंट समिट ऑर्गनाइज कराता है. इसमें इंटरनेट और सोसाइटी जैसे टॉपिक पर चर्चा की जाती है. यह समिट न्यूयॉर्क, लंदन और बर्लिन सहित दुनिया के बड़े शहरों में ऑर्गनाइज किया जाता है. इसमें हॉट टॉपिक्स के साथ ही सोसाइटी में इंटरनेट के यूज के बारे में चर्चा की जाती है.

National News inextlive from India News Desk