सुबह सात बजे से चुनाव परिणाम

2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर  बनारस की सुबह से लेकर अवध की शाम तक पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा आम है कौन जीतेगा चुनाव. 16 मई दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए फैसले का दिन है. जब देश अपनी नई सरकार चुनेगा. नतीजों का इंतजार जितना उन्हें है जिन्होंएने चुनाव जीतने के लिए जमीं आसमां एक कर दिया उतना ही उन्हेंज भी जिन्हों ने ईवीएम का बटन दबाकर अपना फैसला सुनाया है. देश की 543 लोकसभा सीटों के नतीजों के साथ www.inextlive.com पर आप देश के चार राज्यों के 12 शहरों से सुबह सात बजे से चुनाव परिणाम के लाइव अपडेट भी पा सकते हैं. इतना ही नहीं उत्तरर प्रदेश, उत्तरराखंड, बिहार और झारखंड की सभी सीटों का हाल भी ऑनलाइन होगा. साथ ही प्रमुख उम्मीदवारों पर भी हम रखेंगे नजर. इतना ही नहीं और लेटेस्ट अपडेट के लिए आईनेक्स्ट लाइव का फेसबुक और टिवटर भी करेगा आपको अपडेट.

किन शहरों से लाइव अपडेट

वाराणसी से बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी इन वेटिंग मैदान में हैं और उन्हें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस के कैंडिडेट अजय राय चुनौती दे रहे हैं. इस हॉट सीट का हाल और काउंटिंग की मिनट बाई मिनट अपडेट ऑनलाइन आईनेक्स्ट लाइव के जरिए आप तक पहुंचेगी. वहीं लखनऊ में वोटर्स ने बीजेपी प्रेसिडेंट राजनाथ सिंह, कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी और एसपी के अभिषेक मिश्रा में किसे गले लगाया और किसे ठुकराया यह भी आप लाइव जान पाएंगे. वहीं कानपुर जहां मुकाबला केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और बीजेपी के सीनियर लीडर मुरली मनोहर मनोहर जोशी के बीच है का भी हाल आप तक लगातार पहुंचेगा. उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों संगम नगरी इलाहाबाद, गोरखपुर, बरेली, मेरठ और आगरा के अलावा फतेहपुर सीकरी, फूलपुर, बांसगांव, मोहनलालगंज, आंवला व अकबरपुर लोकसभा सीटों में कौन आगे और कौन पीछे यह भी लगातार पता चलता रहेगा. वहीं बिहार की राजधानी पटना से हमारी टीम आपको लगातार बताएगी पटना साहिब से बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्ना सिन्हार का दूसरी बार संसद पहुंचने का सपना पूरा हुआ या रहा अधूरा. वहीं पाटलिपुत्र सीट से बिहार के एक्सन चीफ मिनिस्ट र लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पिछले चुनावों में अपने पिता की हार का हिसाब चुका पाईं या नहीं. झारखंड की राजधानी रांची और स्टीुल सिटी जमशेदपुर से भी आप तक पहुंचेगी लोकसभा चुनावों की मतगणना की हर हलचल. उत्त राखंड में देहरादून से आप जान पाएंगे टिहरी गढ़वाल सीट पर किसके सिर बंधा ताज.

उत्तर प्रदेश व बिहार की सभी सीटों का हाल

उत्तर प्रदेश और बिहार की 120 लोकसभा सीटों के परिणाम से तय होगा कि आखिर केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. ऐसे में उत्तर प्रदेश की 80 और बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है इसकी जानकारी आप आईनेक्स्ट लाइव डॉट कॉम पर ले पाएंगे. इतना ही नहीं झारखंड की 14 और उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों की लाइव अपडेट भी मिलेगा.

फिल्मी सितारों और दिग्ग जों में कौन जीता, कौन हारा

हेमा मालिनी, विनोद खन्ना से लेकर नगमा, राखी सांवत और स्मृकति ईरानी तक देश भर में अलग-अलग जगह से चुनाव मैदान में उतरे फिल्मी और टीवी स्टार्स का जादू वोटर्स पर चला या नहीं इस पर भी होगी हमारी नजर. इतना ही नहीं देश के सभी प्रमुख सीटें जहां दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है उनका भी ताजा हाल हम आप तक पहुंचाएंगे.

हमसे जुड़ने के लिए

आप हमसे www.inextlive.com पर जुड़ सकते हैं. मोबाइल पर लाइव अपडेट के लिए www.inextlive.com/mobile पर जाएं. फेसबुक पर हमारा पता है facebook.com/inextlive ताजा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें. टिवटर पर आप हमसे @inextlive पर जुड़े रह सकते हैं. वहीं लेटेस्टइ वीडियोज के लिए हमारा यूट्यूब चैनल youtube.com/inextlive सब्सजक्राइब करें.

National News inextlive from India News Desk