कुछ ऐसा है स्वैग से स्वागत

फिल्म टाइगर जिंदा है का नया सॉन्ग स्वैग से करेंगे सबका स्वागत में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की जबरदस्त डांस केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। शूटिंग लोकेशन से लेकर डांस मूव्स तक सॉन्ग ने रिलीज़ होते ही ऑडियंस का दिल जीत लिया है। इस सॉन्ग का कई दिनों से इंतज़ार था। गाने की शुरूआत ''इश्क से आगे कुछ नही कुछ नही, इश्क से बेहतर कुछ नही कुछ नही'' से होती है। इस सॉन्ग को आवाज़ विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने दी है। म्यूजिक विशाल और शेखर का है। वहीं लिरिक्स इर्शाद कामिल ने लिखे हैं।

कहने को विदेश,लेकिन गांव में शूट हुआ है 'स्‍वैग से स्‍वागत' सॉन्‍ग

इस गाने की सबसे खास बात है, शूटिंग लोकेशन। इसे सात समंदर पार ग्रीस के नक्सोस आईलैंड में फिल्माया गया है। दर्शकों को यह लोकेशन बहुत पसंद आ रही। बॉलीवुड में शायद पहला ऐसा गाना है जिसे इस खूबसूरत आईलैंड पर शूट किया गया है।

कहने को विदेश,लेकिन गांव में शूट हुआ है 'स्‍वैग से स्‍वागत' सॉन्‍ग

नक्सोस कहने को तो विदेश है लेकिन यहां की पूरी आबादी गांव में रहती है। यहां शहरों की तरह ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें और लग्जरी लाइफस्टाईल नहीं है। छोटे-छोटे गांव है, एक गांव में औसतन 100 घर हैं। यहां कुल आबादी सिर्फ 20 हजार है।

कहने को विदेश,लेकिन गांव में शूट हुआ है 'स्‍वैग से स्‍वागत' सॉन्‍ग

बताते हैं गाने की शूटिंग के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। उन्हें काफी खुशी थी कि, एक अनजान खूबसूरत जगह को फिल्म में जगह मिली। जैसे-जैसे सलमान कटरीना थिरक रहे थे, लोग भी अपनी छतों पर गाने की धुन पर नाच रहे थे।

कहने को विदेश,लेकिन गांव में शूट हुआ है 'स्‍वैग से स्‍वागत' सॉन्‍ग

अली अब्बास जफ़र निर्देशित टाइगर जिंदा है इस साल 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। सलमान और कटरीना का किरदार एक मिशन को सॉल्व करना हुआ नज़र आएगा। इस फिल्म में कटरीना कैफ ने ख़ुफ़िया अफसर बनने के लिए आमतौर पर किये जाने वाले फाइट करने की तकनीक को एक अलग अंदाज पकड़ने का प्रयास किया है।

कहने को विदेश,लेकिन गांव में शूट हुआ है 'स्‍वैग से स्‍वागत' सॉन्‍ग

आपको बता दें कि, टाइगर जिंदा है की कहानी रियल इवेंट्स पर आधारित है। खास बात यह भी है कि पिछली बार आपने एक था टाइगर में देखा होगा कि वहां रोमेंटिक कहानी कही गई थी। इस बार कहानी एक्शन से भरपूर होगी। रोमांटिक एंगल नहीं होगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk