देश में या राज्य में इलेक्शन होने वाले हों तो सभी राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों का जोश कुछ ज्यादा ही उछाल मारने लगता है। ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं होता बल्िक इलेक्शन का जोश पूरी दुनिया के राजनेताओं में देखा जा सकता है। इंडिया में भले ही राजेनता एक दूसरे की पैंट उतारने की सिर्फ बातें करते हैं लेकिन असल में खुद को ईमानदार और सभ्य दिखाने के लिए पब्लिक के सामने ऐसा वैसा कुछ नहीं करते। पर जनाब पूरी दुनिया ऐसी नहीं है।

लाइव शो पर गाली गलौच के बाद आपस में भिड़े राजनेता,जमकर की मारपीट

पूर्वी यूरोप के देश जॉर्जिया में अक्टूबर में इलेक्शन होने वाले हैं। इसकी लेकर तमाम राजनैतिक पार्टियां आपस में वाकयुद्ध कर रही हैं कि क्या वो इसके लिए अभी तैयार हैं अथवा नहीं। इलेक्शन से जुडे इसी मुद्दे को लेकर जॉर्जिया के बड़े टीवी चैनल Qvemo Kartli पर कल एक लाइव डिबेट रखी गई थी। इस डिबेट के दौरान पावरफुल कैंडीडेट पोलॉड खलिकोव ने दूसरी पार्टी के राजनेता वेपखिया को गुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि इस गंदगी के ढेर को यहां किसने बुलाया। इसके बद जैसे ही पोलॉड ने वेपखिया को ग्लास फेंककर उनका सिर फोड़ने की धमकी दी, वैसे ही वेपखिया आपा खो बैठे और उन्होंने पोलॉड पर हमला कर दिया। लाइव शो पर कुछ देर तक चली इस मारपीट ने सारे दर्शकों का मनोरंजन किया। बाद में टीवी प्रोग्राम प्रोड्यूसर ने आपस में मारपीट कर रहे इन नेताओं को एक दूसरे को अलग किया, और समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

 

 

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk