RANCHI: रिम्स में व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत पहले डॉक्टरों-नर्सो के साथ मीटिंग कर उन्हें मरीजों के साथ अच्छे से बर्ताव करने को कहा गया। साथ ही उनसे बात भी ढंग से करने का आदेश दिया गया है। वहीं, हास्पिटल में 24 घंटे पानी और बिजली उपलब्ध कराने के लिए डायरेक्टर हर हफ्ते हास्पिटल का इंस्पेक्शन भी करेंगे। इसमें जल विभाग, बिजली के अलावा भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों को रहने का आदेश दिया गया है, ताकि इंस्पेक्शन में किसी भी तरह की परेशानी पाए जाने पर तत्काल समाधान किया जा सके।

टल रहे कई ऑपरेशन

राज्य के सबसे बड़े हास्पिटल में आए दिन बिजली और पानी की समस्या होती है। इस वजह से मरीजों और उनके परिजनों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ती है। वहीं आपरेशन भी टाल दिए जाते हैं। इसी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर शनिवार को इंजीनियरों की बैठक होगी। इसमें ओपीडी, इमरजेंसी, इनडोर, लैब हर जगह की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बताते चलें कि हास्पिटल के विभिन्न विभागों में पानी की समस्या रहती है। वहीं बिल्डिंग में भी सीपेज की प्रॉब्लम है।