स्लग: सरकार ने बीएसयूपी योजना के तहत आवास तो बनाया पर न बिजली दी औन न पानी, सैकड़ों परिवार परेशान

-अंधेरे घर में प्यासे तड़प रहे रुगड़ीगढ़ा में रह रहे कई परिवार

हाइलाइट्स

-अवैध कब्जे से रेंट भी वसूली कर रहे हैं माफिया व गुंडे

-लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट आम बात

-जिनके पास खाने को दो वक्त की रोटी नहीं, वो कहां से लाएंगे बिजली-पानी के लिए पैसे

-सरकारी लापरवाही के कारण नहीं हो रहा मेंटेंनेंस , जर्जर हो रहे हैं फ्लैट्स

-विधायक, पार्षद से भी लगा चुके हैं कई बार गुहार, नहीं सुनी जा रही है कोई फरियाद

-कई निवासियों का वोटर आईडी दूसरे विधानसभा क्षेत्रों व वार्ड का

-वोटबैंक की राजनीति नहीं दिखने के कारण पल्ला झाड़ रहे स्थानीय नेता

-पुलिस भी है सुस्त, गाहे-बगाहे हो जाती है पैट्रोलिंग

फैक्ट फाइल

-6 बोरिंग में दो ही बुझा रही लोगों की प्यास

-4 बोरिंग फेल, नहीं मिला बिजली कनेक्शन

-352 फ्लैट्स को बताया गरीबों का आशियाना

-184 का किया आबंटन, लोग रह रहे परिवार के साथ

-80 से ज्यादा फ्लैट्स पर अवैध कब्जा से इलाके में पनप रहा माफिया राज

-102 फ्लैट्स में रह रहे लोगों को मिला बिजली का मीटर

-82 फ्लैट्स में आज तक बिजली की बाट जोह रहे कई परिवार

-26,100 रुपए में मिलना था थ्री फेज मीटर का कनेक्शन

-95,400 हो गया बढ़कर थ्री फेज बिजली कनेक्शन का शुल्क

-8,700 रुपए का शुल्क मांग रहे थे एक फेज के कनेक्शन के लिए

-31,800 रुपए मांगने लगे अब बिजली देने के नाम पर

abhishek.sinha@inext.co.in

RANCHI(25 April):

रुगड़ीगढ़ा के लोगों की प्यास बुझानेवाले पानी को बिजली विभाग के झटकों ने सूखा कर रख दिया है। हालात बेकाबू हैं, पानी के लिए हाहाकार मची है, लेकिन उसके बावजूद 6 में 4 बोरिंग को स्टार्ट करने के लिए बिजली विभाग कनेक्शन देने को तैयार नहीं है। मात्र दो बोरिंग ही काम कर रहे हैं, जिनपर करीब 8 ब्लॉक में रह रहे लोगों को पानी पिलाने का भार है। इसलिए गर्मी आते ही वे भी फेल होने लगे हैं। इन न चलने वाले चारों बोरिंग में मोटर भी लगे हैं, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं लग पा रहा। बिजली के लिए थ्री फेज मीटर लगाना होगा, जिसका सरकारी शुल्क वर्तमान में करीब 95400 रुपए हो गया है, जो लोगों को लागातार झटके दे रहा है। एक कनेक्शन के लिए 31800 रुपए का शुल्क देना है। सोचने की बात है कि यह शुल्क जब मात्र 24000 रुपए के करीब था तब भी वहां के लोग कनेक्शन नहीं लगा पाए तो अब भला 95400 रुपये कहां से लगाएंगे।

सैकड़ों फ्लैट्स बिन पानी

सरकार ने बीेएसयूपी योजना के तहत गरीबों के लिए 22 ब्लॉक में करीब 352 फ्लैटों का निर्माण कराया, लेकिन न तो इन फ्लैटों को नि:शुल्क बिजली दी गई और न पानी मिल पाया है। लोगों को फरमान जारी कर बताया गया कि बिजली का कनेक्शन शुल्क खुद देना होगा। अब रुपए हैं ही नहीं कि बिजली लें और जब बिजली ही नहीं मिलेगी, तो पानी भला कैसा मिलेगा।

क्या कहती है पब्लिक

यहां की हालत बहुत खराब है। अवैध कब्जा करके कई लोग रह रहे हैं, जिनके नाम, पता का कोई अता-पता नहीं है। लड़कियों, महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल है। पूरे इलाके में गुंडाराज चल रहा है।

सोहरी महली

पानी के बिना जिंदगी जीना मुश्किल हो गया है। काम करने के समय पानी खोजते रहते हैं। बिना पानी के घर का कोई काम-काज नहीं हो पाता है.

सुमन देवी

पानी के लिए बिजली का थ्री फेज कनेक्शन चाहिए, जिसके लिए 90 हजार रुपए मांगता है बिजली विभाग। अब बताइए कि खाने के लिए रुपए नहीं हैं, तो इतने पैसे कहां से लाएंगे।

मोहन लोहरा

पानी की बहुत मारामारी है, सर। देखिए ना अभी भी आप आए हैं तो पानी भर रहे हैं। अइसहीं दिन भर पानी का जुगाड़ में लगल रहते हैं।

सोनू लोहरा