नए साल से आईआरसीटीसी ने बढ़ाएगा पानी के दाम

पानी के दाम में एक से दो रुपए की होगी वृद्धि

meerut@inext.co.in

MEERUT :  रेल यात्रियों को अब यात्रा के दौरान रेलवे का पानी पीना महंगा पड़ेगा। दरअसल, आईआरसीटीसी नए साल से रेलवे स्टेशन पर लगे वाटर एटीएम से मिलने वाले शुद्ध आरओ वाटर का दाम बढ़ाने जा रहा है। यह इजाफा महज एक रुपए ही होगा। वहीं, सिटी स्टेशन पर पहले ही खाली पडे़ वाटर एटीएम के लिए यह इजाफा और अधिक नुकसानदायक हो सकता है। स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि अभी नई रेट लिस्ट नई जनवरी से लागू होगी। ठेकेदार के लाइसेंस शुल्क में शायद वृद्धि हुई है इसलिए पानी के रेट बढ़ाए जा रहे हैं।

 

ये है स्थिति

3 वाटर एटीएम हैं मेरठ सिटी स्टेशन पर

 

1 जनवरी से लागू होगी नई रेट लिस्ट

 

वर्तमान में पानी का दाम-

300 एमएल 1 रुपया, गिलास के साथ 2 रुपया

500 एमएल 3 रुपया, बोतल के साथ 5 रुपया

1 लीटर पानी - 5 रुपए, बोतल के साथ 8 रुपया

2 लीटर पानी- 8 रुपए, बोतल के साथ 12 रुपया

5 लीटर पानी- 20 रुपए में बिना बोतल

 

एक जनवरी से होंगे दाम

300 एमएल 2 रुपए में, गिलास के साथ 3 रुपए

500 एमएल 4 रुपए में, बोतल के साथ 6 रुपए में

1 लीटर 6 रुपए में, बोतल के साथ 10 रुपए में

2 लीटर 10 रुपए में बोतल के साथ 14 रुपए में