-फ्राइडे को पानी जांच के लिए सैनिक कॉलोनी के सामने शिव मंदिर और संजय नगर में लगाया गया कैंप

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

'पानी में धोखा' मुहिम के तहत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट करीब 21 हजार शहरवासियों के घरों के पीने के पानी की जांच करा चुका है। मुहिम के तहत पब्लिक प्लेसेज, कॉलोनी मोहल्ला और स्कूल्स में कैंप लगाया गया, जहां पर लोगों के पानी की जांच के बाद कैंप में शुद्ध पानी के मानक की जानकारी भी दी गई। साथ ही, शुद्ध पानी पीने के लिए अवेयर किया गया। कैंप में पानी जांच कराने पहुंचे शहर वासियों ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की मुहिम की सराहना करते हुए थैंक्स बोला।

सैनिक कॉलोनी

सैनिक कॉलोनी के सामने शिव मंदिर पर फ्राइडे को सुबह कैंप लगाया गया। जिसमें मोहल्ला और आसपास के लोगों ने घरों के पानी जांच कराई, जिसमें लोगों के घरों के पीने का पानी मानक से खराब निकला। 30 प्रतिशत लोगों के घरों का टीडीएस तो ठीक निकला। जबकि 70 प्रतिशत लोगों के घरों का टीडीएस मानक से ज्यादा निकला।

संजयनगर

फ्राइडे को संजयनगर में सुबह 9 बजे से पानी जांच के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में पीने की पानी की जांच कराने पहुंचे लोगों ने जब अपने घरों का टीडीएस लेवल 950 देखा तो होश उड़ गए। मानक से अधिक टीडीएस निकलने पर पब्लिक ने शुद्ध पानी के मानक और पीएच वैल्यू की जानकारी ली। पानी के मानक की जानकारी लेने के बाद लोगों ने शुद्ध पानी पीने की शपथ ली।

-----------------

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट यहां पर पानी की करा चुका है जांच

-पुराना शहर अड्डा, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, थाना इज्जतनगर, एसएसपी आफिस

-बरेली रेलवे जंक्शन, सिटी रेलवे स्टेशन, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन

-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल

-गांधी उद्यान

-बरेली कॉलेज बरेली, आईवीआरआई

-कोको फीलिंग स्टेशन, सैनिक पेट्रोल पम्प, विशेश्वर प्रसाद एंड संस, पैराडाइज पेट्रोल पम्प

-एकता नगर, डेलापीर, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

-पटेल नगर, एकता नगर चौराहा

-एसएसवी इंटर कॉलेज,

-मुन्ना खां नीम, मिनी बाईपास

-महेन्द्र नगर मढ़ीनाथ

-एकता नगर जीआरएम स्कूल

-पंचशील नगर

-आलम गिरी गंज, रोहली टोला

-चकमहमूद, राजेन्द्र नगर

-क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल, गुलाब बाड़ी रोड

-हजियापुर, मेधावी पब्लिक स्कूल डेलापीर

-राजीव नगर, जगतपुर काली मंदिर

-शांतिकुंज पब्लिक स्कूल, रामपुर गार्डन

-शांतिकुज पब्लिक स्कूल गेट लालफाटक, जोगी नवादा

-मेस्कॉट प्ले स्कूल

-पुराना शहर सैलानी

-दुर्गानगर, श्याम पब्लिक स्कूल जोगीनावादा

-शहदाना दादू का कुआं, सैनिक कॉलोनी

-किड्स ड्रीम पब्लिक स्कूली क्रीसेंट पब्लिक स्कूल

-------------

पब्िलक की बात

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मुहिम काफी अच्छी है, इससे पब्लिक को शुद्ध पानी के प्रति अवेयर हुई है। इस तरह की मुहिम न्यूज पेपर को समय-समय पर चलानी चाहिए।

मआर गंगवार

शुद्ध पानी के प्रति मानक की जानकारी कम ही लोगों को है, लेकिन पब्लिक को कैंप में यह जानकारी फ्री में मिल रही है और पानी की जांच भी। पब्लिक इससे खुश है।

वन्दना सिंह

बाक्स

21 हजार से अधिक लोगों के घरों के पानी की कैंप में जांच कराने के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट 'पानी में धोखा' मुहिम को अब विराम दे रहा है। यदि पीने के पानी संबंधित कोई भी क्वेरी है तो नीचे दिए गए नंबरों पर जानकारी ले सकते हैं।