-कांटाटोली, चुटिया, बहुबाजार, चर्च रोड और डोरंडा के लोगों को हुई परेशानी

RANCHI (19 June) : हटिया पाइप लाइन से जलापूर्ति किए जाने वाले इलाकों में मंगलवार को पेय जल की सप्लाई प्रभावित रही। पाइप लाइन में मरम्मत की वजह से 12 घंटे हटिया लाइन में पानी की सप्लाई नहीं की गई। इससे कांटाटोली, चुटिया, बहुबाजार, चर्च रोड और डोरंडा में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से हुई। इन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे के पहले पानी की सप्लाई की गई थी, लेकिन आपूर्ति पूरी तरह नहीं हो पाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।

सुबह नौ से रात नौ बजे तक सप्लाई बंद

हटिया लाइन के पाइप में रुक्का गेट के पास लीकेज था। इसे बनाने का कार्य मंगलवार सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक चला। इस दौरान पाइप लाइन से जलापूर्ति बाधित रही। संबंधित क्षेत्रों में सुबह नौ बजे के बाद पानी नहीं आया।

आज भी हो सकती है परेशानी

हटिया पाइप लाइन में मंगलवार रात 9 बजे तक मरम्मत कार्य चला है। सुबह यदि पाइप लाइन से सप्लाई की जाती है तो भी हटिया लाइन के सभी क्षेत्रों को पानी मिल पाना संभव है। संभव है कि कुछ क्षेत्रों में देर रात तक पानी की सप्लाई हो।