तीन दिनों से दूर नहीं हुई किल्लत

देहरादून।

बिजली की वजह से पानी की किल्लत बनी हुई है। एक ओर तीन दिन बाद भी जहां बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई है वही इसके चलते कई जगहों के नलकूप भी बंद पड़े हैं। ऐसे में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। फ्राइडे इवनिंग को आए आंधी-तूफान से 762 क्षेत्रों में यूपीसीएल को नुकसान हुआ था। हालांकि इनमें से 240 क्षेत्रों में अब भी काम चल रहा है। इसके चलते लोगों को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है। इन जगहों पर नलकूप भी नहीं चल पा रहे हैं और लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

--

पानी के लिए हाहाकार

जल संस्थान के टोल फ्री नंबर पर रविवार को दिनभर फोन आते रहे। हालांकि विभाग की ओर से पानी न आने का कारण बताया गया। ऐसे में प्राइवेट टैंकरों को सभी जगह दौड़ाया गया। रोज आने वाली सौ शिकायतें रविवार को ही बढ़कर ढाई सौ तक पहुंच गई।

--

बिजली के पोल, तार आदि के मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। बड़े फाल्ट वाली जगहों पर ही लंबी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

- एके सिंह, मुख्य अभियंता एवं मीडिया प्रभारी, यूपीसीएल

--

बिजली न होने की वजह से नलकूप प्रभावित हुए हैं। हालांकि ऐसी जगहों पर पानी के टैंकर भेज दिए गए थे। उम्मीद है कि सोमवार तक सभी जगह आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।

- एसके शर्मा, सीजीएम, जल संस्थान