PATNA/HAZIPUR: गंगा नदी पर चकौसन और जमींदारी घाट के बीच बने पीपापुल के एप्रोच रोड पर गंगा का पानी चढ़ने से यातायात बाधित हो गया है। अब गंगा पार करने के लिए नाव ही सहारा होगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर आवागमन रोक दिया गया है। इस संबंध में पहाड़पुर निवासी राहुल कुमार, फतेहपुर निवासी आनंद बिहारी ने बताया कि अब नाव से नदी पार करना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि अगर संवेदक द्वारा अप्रोच रोड में मिट्टी भरकर ऊंचा बनाया जाता तो अभी यह पुल कुछ दिन और चालू रहता। नाव द्वारा पार कर रहे लोगों का कहना था कि पीपा पुल के एप्रोच रोड पर नदी का पानी आ जाने से पीपा पुल पर आवागमन बाधित हो जाने के कारण अब एक बार फिर नाव ही सहारा बनी है।

अप्रोच रोड बनाने में घोर अनियमितता बरती गई

संवेदक द्वारा पीपा पुल के अप्रोच रोड को बनाने में घोर अनियमितता बरती गई। बिना बालू भरे ईट सो¨लग कर दिया गया जिसके कारण गंगा नदी में पानी बढ़ने के कारण एप्रोच रोड पर पानी भर गया। अप्रैल माह में करोड़ों रुपये की लागत से इस पीपापुल को चालू किया गया था । लेकिन दो महीने से भी कम समय में इस पूल को बंद करना पड़ा।