-विभाग ने बाणसागर डैम के रेग्यूलेटरी को लिखा पत्र

क्कन्ञ्जहृन्: मध्यप्रदेश स्थित बाणसागर डैम से बिहार को पानी नहीं मिल रहा है। इससे धान की खेती प्रभावित हो सकती है। अभी बिचड़ा तैयार करने में भी पानी की कमी से परेशानी हो रही है। अगर बाणसागर से पानी छोड़ने का मामला सुलझ नहीं पाया तो सोन नहर से सिंचाई पर निर्भर रहने वाले किसानों को अधिक परेशानी होंगी। निर्धारित कैलेंडर के हिसाब से बाणसागर डैम से सोन नहर के लिए 15 मई से ही पानी छोड़ना था पर एक माह से अधिक का विलंब हो गया है। अभी तक बाणसागर से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को जल संसाधन विभाग ने बाणसागर डैम के रेग्यूलेटरी को पत्र लिखा है।

मध्य प्रदेश से 1973 से है करार

बाणसागर डैम के पानी के लिए 1973 में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार सरकार के बीच करार हुआ था। डैम के निर्माण में भी बिहार की भूमिका रही है। निर्धारित कैलेंडर के तहत सोन नहर के लिए बाणसागर डैम से बिहार को पानी मिलता है। बताया जा रहा है कि बाणसागर डैम में पानी कम है। इस कारण परेशानी है। जबकि सोन नहर के एक हिस्से में यूपी के सोनभद्र स्थित रिहंद जलाशय से भी पानी मिलता है। पिछले तीन दिनों से रिहंद जलाशय से बिहार को पानी मिल रहा है।