-सीएम कैंप ऑफिस के डिप्टी कलेक्टर ने आदिवासी बस्तियों में लिया पानी की समस्या का जायजा

-संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित कार्यवाई का दिया गया निर्देश

JAMSHEDPUR: सीएम कैंप ऑफिस के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने बुधवार को बोड़ाम प्रखंड स्थित कुछ संथाल बस्तीयों एवं पातीपानी बिरहोर टोला के आदिवासी परिवारों के बीच जाकर मौजूदा पेयजल स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पटमदा बीडीओ से प्रखंड के दूरस्थ इलाकों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान लोग पानी की आपूर्ति से असंतुष्ट दिखे। वहीं, दूसरी ओर बोड़ाम के पगदा गांव, पटमदा प्रखंड के, गोबरघुसी, लडाईडुंगरी स्थित सबर टोला में पेयजल समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो से मामले की जानकारी लेकर जमशेदपुर के जिला स्वाइल कंजर्वेशन ऑफिसर अमरेश कुमार झा को उक्त सबर बस्ती में डीप बोरिंग करवाने का निर्देश दिया। इन इलाकों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र प्रसाद को कहा गया है। इसके उपरांत संजय कुमार ने टीएसआरडीएस प्रमुख विरेन रमेश भुट्टा से वार्ता कर इस दिशा में आवश्यक सहयोग के लिए भी कहा है। मौके पर रवि बारीक, ठेमा कच्छप, बादल सोरेन, देव मुर्मू, राहुल मुर्मू, विनोती बिरहोर, रामधन बिरहोर, कुड़ी बिरहोर समेत अन्य मौजूद थे।

आई नेक्स्ट में छपी थी खबर

चार मार्च को आई नेक्स्ट ने बोड़ाम प्रखंड के पगदा और उसके आस-पास के गांवों में पानी की समस्या से संबंधित खबर छापी थी। इसमें बताया गया था कि क्षेत्रों में रहने वाले लगभग चार हजार लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है। सीएम कैंप ऑफिस के उप समाहश्रा संजय कुमार ने बुधवार को बोड़ाम प्रखंड में पेयजल समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की जानकारी ली और जमशेदपुर के जिला स्वाइल कंजर्वेशन ऑफिसर अमरेश कुमार झा को उक्त गांवों में डीप बोरिंग के लिए जरूरी निर्देश दिया।