छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में सोमवार को भी वार्ड में पानी नहीं पहुंच पाने के कारण मरीजों के साथ-साथ कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे आक्रोशित नर्सो ने अधीक्षक डॉ। भारतेंदु भूषण से मिलकर जल्द से जल्द कुछ उपाय करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि पानी नहीं होने के कारण मरीजों को चिकित्सा करने में परेशानी हो रही है। किसी तरह बाल्टी में पानी लाकर काम चलाया जा रहा है। पानी की समस्या बीते कई वर्षो से चल रही है। हालांकि, बीते एक माह से यह समस्या और बढ़ गई है। हर दूसरे-तीसरे दिन पानी की सप्लाई अचानक बंद हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी महिला एवं प्रसूति विभाग, मेडिसीन व शिशु रोग में है। कर्मचारियों का कहना है कि विभागों के लिए बो¨रग कराया गया है लेकिन पाइप जाम व समय पर पानी नहीं चढ़ाया जाता है। इससे अधिकांश समय पानी की किल्लत रहती है। मरीजों की शिकायत है कि शौचालय में पानी नहीं होने से उनको शौच करने के लिए स्वर्णरेखा नदी या फिर दूसरे जगह जाना पड़ता है। वहीं अधीक्षक डॉ। भारतेंदु भूषण ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश किया जा रहा है। जुस्को द्वारा इमरजेंसी विभाग के समीप पाइप जोड़ा जा रहा है जिससे नए भवन में पानी की सप्लाई किया जा सकेगा। वहीं पुराने भवन के लिए भी अलग से तैयारी किया जा रहा है।