नहीं है drinking water facility
हॉस्पिटल के लगभग सभी वाड्र्स में पानी के लिए परेशान पेशेंट्स और उनके अटेंडर्स को डेली यहां देखा जा सकता है। पानी के लिए पेशेंट्स के अटेंडर्स को इमरजेंसी बिल्डिंग के पास जाना पड़ता है। यहां दो-तीन टैप लगे हैं। पानी के लिए उन्हें दिन में कई बार इमरेजेंसी बिल्डिंग के पास आना पड़ता है।

Female ward के बाहर से गायब हैं taps
फीमेल वार्ड के बाहर पहले पानी की व्यवस्था थी, लेकिन अब वहां कुछ नहीं है। पानी के पाइप हैं, लेकिन उनमें से टैप गायब हैं। इस बिल्डिंग में ड्रिंकिंग वाटर की फैसिलिटी नहीं है। टॉयलेट्स भी खराब हैैं और वहां भी पानी का अरेंजमेंट नहीं। इस कारण लोगों को काफी प्रॉब्लम होती है। एक पेशेंट ने बताया कि सैटरडे की दोपहर से टॉयलेट के एक नल में पानी आना स्टार्ट हुआ है।  

कहीं नहीं है पानी
मेडिकल व सर्जिकल बिल्डिंग की। इसका भी यही हाल है। यहां एडमिट होने वाले पेशेंट्स या उनके अटेंडर्स को भी पानी के लिए इमरजेंसी तक की दौड़ लगानी पड़ती है।

Daily बर्बाद होता है हजारों लीटर पानी
एक ओर जहां एमजीएम हॉस्पिटल में पानी की प्रॉब्लम है, वहीं इमरजेंसी के पास डेली हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं। यहां लोग कपड़े साफ करते और नहाते हैं।

'पानी की बर्बादी के संबंध में जुस्को को लेटर लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हॉस्पिटल के डिफरेंट वार्ड में रहने वाले लोगों को पानी के लिए इमरजेंसी बिल्डिंग के पास जाना पड़ता है। पेशेंट अटेंडेंट को हो रही इस प्रॉब्लम को भी जल्द ही दूर किया जाएगा.'
-डॉ एसएस प्रसाद, सुपरिंटेंडेंट, एमजीएम हॉस्पिटल


'वाइफ की प्रेग्नेंसी के बाद यहां एडमिट कराया। पानी नहीं होने के कारण नीचे से जाकर पानी लाना पड़ता है। इससे काफी प्रॉब्लम होती है। यहां एक नल तो होना ही चाहिए.'
-अमीर चंद्र लोहार, चांडिल

'पानी नहीं होने के कारण परेशानी तो होती ही है। बिल्डिंग में ही पीने के पानी का अरेंजमेंट होना चाहिए, लेकिन यहां कुछ नहीं है। इस कारण हमें इमरजेंसी के पास से पानी लाना पड़ता है.'
-मो अरशद, पेशेंट अटेंडेंट

'वार्ड में पानी का अरेंजमेंट नहीं होने से काफी प्रॉब्लम होती है। पेशेंट को अकेला छोडक़र पानी लेने के लिए आना पड़ता है। इसमें प्रॉब्लम तो होती ही है.'
-करण सिंह सरदार

'मेरी एमजीएम कैंपस के बाहर दुकान है। कैंपस के बाहर आसपास कहीं भी पानी का अरेंजमेंट नहीं है। इसलिए मैं कैंपस के अंदर से ही पानी ले जाता हूं.'
-अब्दुल, तरबूज सेलर

Report by: goutam.ojha@inext.co.in