-पेयजल को तरसे दर्जनों मुहल्ले, दौड़ लगाते रहे क्षेत्रीय नागरिक

- घंटों की कटौती से नहीं भर पा रही हैं शहर की कई टंकियां

फीरोजाबाद: सर्द मौसम में भी अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। दिन, रात और तड़के पानी की आपूर्ति के समय बिजली गायब रहती है। ऐसे में शहर के कई मुहल्लों की जनता की प्यास नहीं बुझ पाती। नतीजतन जनता पानी के लिए दौड़ लगाती दिखाई दे रही है। विद्युत कटौती में जेनरेटर चलाए जाने में खर्च हो रहे डीजल में कटौती को लेकर अधिकारी भी टेंशन में दिखाई देते हैं।

¨चता की बात यह है कि इन दिनों सुबह साढ़े छह बजे बिजली चली जाती है जो तीन घंटे बाद ही सुचारू होती है। यह समय पेयजल आपूर्ति का है। कटौती की वजह से लोग घरों में पानी का स्टोर नहीं कर पाते। इसके अलावा दिन और रात में भी अघोषित कटौती की जा रही है। इस कटौती की वजह से नगर निगम की स्थापित पानी की टंकियां नहीं भर पा रही हैं। नगर निगम के पास बिजली के अभाव में टंकियां भरने को जेनरेटर हैं, लेकिन डीजल खर्च में की गई कटौती से अधिकारी परेशान हैं। वे चाहकर भी पानी की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं कर पा रहे। बिजली कटौती के कारण मुख्य रूप से महावीर नगर, भीमनगर, करबला, नई बस्ती, आर्य नगर, कबीर नगर, जलेसर रोड, हबीबगंज, रामगढ़ रोड, देवनगर, आगरा गेट, सरकुलर रोड, वाल्मीकि बस्ती, चौकी गेट, छतरीवाला कुआं समेत अधिकांश मुहल्लों में पेयजल किल्लत बनी हुई है। यहां की जनता पानी के लिए दिनभर इधर-उधर दौड़ लगाती रहती है। लोग साइकिल व ठेल पर बाल्टियां व डिब्बे लेकर घूमते रहते हैं। सबमर्सिबल पंप से ही बिजली आपूर्ति पर पानी मिल पा रहा है।