-मेडिकल कॉलेज में लगे छह ट्यूबवेल में से तीन खराब

- दो सप्ताह के अंदर तीन बार फट चुकी है बीआरडी की पाइप, झेलनी पड़ी दिक्कत

GORAKHPUR:

बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहने वाले हेल्थ इम्प्लाइज और डॉक्टर्स को दूसरे दिन भी पानी की दिक्कत झेलनी पड़ी, वहीं अस्पताल और छात्रावासों में पानी की सप्लाई न आने से मरीजों और मेडिकल स्टूडेंट्स को भी काफी दिक्कत हुई। आवासीय एरिया से लेकर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में एडमिट पेशेंट के तीमारदार तक इंडिया मार्का हैंडपंप के सामने बाल्टी और बोतल लेकर खड़े दिखे। शनिवार की सुबह वाटर सप्लाई का पाइप फट जाने के कारण पूरे कैंपस की वाटर सप्लाई प्रभावित हो गई है, वहीं कॉलेज प्रशासन इस पुरानी समस्या के विकट रूप ले लेने से बेबस नजर आया।

चार सालों से हो रही दिक्कत

बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैंपस में पानी आपूर्ति भले ही दो दिनों से बाधित हुई है, लेकिन ये समस्या चार वर्ष पुरानी है। कैंपस स्थित हेल्थ इम्प्लाइज के आवासों, अस्पताल और छात्रावासों में वाटर सप्लाई के लिए छह ट्यूबवेल लगाए गए हैं, लेकिन उनमें से तीन ही कार्य करते हैं। पूरे कैंपस की सप्लाई का बोझ इन्हीं ट्यूबवेल्स पर है। कॉलेज के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण तीन खराब पड़े ट्यूबवेल्स को अगर ठीक करा लिया जाए तो आगे आने वाल समस्याओं से बचा जा सकता है।

वर्जन

प्लास्टिक की पाइप है। इन्हें बदलकर लोहे का किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही समस्या को दूर कर ली जाएगी।

डॉ। राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज