-जलापूर्ति कर रही कंपनी ने भुगतान न होने पर बंद किया ताला

-जल निगम अफसरों में खलबली, प्लांट पर लगाई दौड़

-बिना भुगतान संचालन से कंपनी का साफ इनकार

आई फॉलोअप

मेरठ: शहर में हो रहे 100 मिलियन लीटर पर डे की जलापूर्ति रविवार से ठप हो गई। रविवार दोपहर भोले की झाल स्थित प्लांट का संचालन कर रही प्रतिभा इंटरप्राइजेज से भुगतान न होने पर हाथ खड़े कर दिए। प्लांट बंद होने की सूचना पर जल निगम के अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में अफसरों ने प्लांट की ओर दौड़ लगा दी, किंतु प्रयास नाकाम रहे। कंपनी ने भुगतान न होने की स्थिति में प्लांट के संचालन से साफ इनकार कर दिया है।

तकरीबन 20 लाख का बकाया

जल निगम के अफसर संचालन कर रही कंपनी प्रतिभा इंटरप्राइजेज को ऑपरेशन कॉस्ट के भुगतान के लिए जहां आश्वासन भी नहीं दे पा रही है तो वहीं ऑपरेशन कॉस्ट 20 लाख क्रॉस कर गई है। कंपनी ने जल निगम के अधिकारियों को एक दिन पहले सप्लाई ठप करने का अल्टीमेटम दिया है।

पहले भी बंद हो चुका है प्लांट

पूर्व सपा कार्याकाल में मेरठ शहर की जलापूर्ति को पूरा करने के लिए गंगाजल परियोजना को स्वीकृति मिली थी। निर्माण के साथ ही पेयजल परियोजना विवादों से घिरी रही है।

वर्जन

गंगाजल की सप्लाई ठप होने की जानकारी मिली है। लखनऊ में होने वाली मीटिंग के दौरान गंगाजल परियोजना के संचालन के लिए ऑपरेशन कॉस्ट का मुद्दा मुख्यालय में रखा जाएगा।

-भारत भूषण, परियोजना अधिकारी, गंगाजल

---

गंगाजल की सप्लाई ठप होगा गंभीर मुद्दा है। जल निगम से वार्ता कर जल्द से जल्द सप्लाई को सुचारु कराया जाएगा।

-मनोज कुमार चौहान, नगरायुक्त, मेरठ