JAMSHEDPUR: ज्यों-ज्यों गर्मी का ताप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर घट रहा है। सबसे बुरा हाल परसुडीह क्षेत्र का है। यहां बिना वाटर हारवेस्टिंग के कई फ्लैटों के निर्माण कर दिया गया है। फ्लैटों में काफी गहराई तक डीप बोरिंग कर दिये जाने के कारण क्षेत्र के तमाम हैंडपंप सूख चुके हैं। यहां तक कि लोगों के घरों का बोरिंग भी जवाब दे रहा है। ऐसे में ग्रामीणों का एक मात्र सहारा रह गया है टैंकर। क्षेत्र के समाजसेवी टैंकर के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह का तीन टैंकर रोजाना तमाम इलाकों में पानी दे रहा है तो वहीं जिला परिषद राखी गुहा अपने निजी टैंकर से पेयजल उपलब्ध करवा रही है। रविवार को राखी ने कीताडीह व मुईगुटु क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से ग्रामीणों तक पानी पहुंचाया। भाजपा नेता चंचल चक्रवर्ती ने भाडे़ पर टैंकर लेकर रविवार को परसुडीह क्षेत्र में पानी बंटवाने का नेक कार्य किया। पानी की घोर किल्लत के बावजूद परसुडीह क्षेत्र में फ्लैटों का निर्माण बदस्तूर जारी है।