राहत की रेल

महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्र मराठवाड़ा में लातूर के लोगों के लिए पानी लेकर रवाना हुई ट्रेन मंगलवार सुबह पहुंच गई। ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। यह ट्रेन मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे लातूर पहुंची। इस ट्रेन के जरिए 5 लाख लीटर पानी लातूर पहुंचाया गया है। जैसे ही ट्रेन लातूर पहुंची, ड्राइवर और गार्ड का हार-फूल से स्वागत किया गया। लातूर के मेयर शेख अख्तर के मुताबिक, यह लातूर निवासियों के लिए बेहद अहम दिन है। पानी आने की खुशी में कुछ लोग तो इतने उत्साहित थे कि रात भर पटरियों पर ही बैठे रहे। लातूर पहुंचने के बाद अब इस पानी को एक कुएं में डाला जाएगा और फिर पाइपलाइन द्वारा फिल्टर प्लांट तक भेजा जाएगा। यह पाइपलाइन तीन किलोमीटर लंबी है। इसके बाद पानी को टैंकरों द्वारा जिले के लोगों में बांटा जाएगा।

अभी किया है ट्रायल रन

लातूर महानगर पालिका के कमिश्नर सुधाकर तेलंग ने एक समाचार चैनल को बताया कि यह अभी ट्रायल रन है। उन्होंने कहा कि एक ट्रेन में 50 टैंकर तक पानी आ सकता है यानी एक ट्रेन से करीब 25 लाख लीटर पानी पहुंचाया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले सप्ताह ट्रेन के जरिये लातूर को 50 लाख लीटर और पानी मिल सकता है। तेलंग ने कहा कि फिलहाल पानी को लेकर लोगों में तनाव की स्थिति नहीं है। गौरतलब है कि लातूर में पानी को लेकर धारा 144 लगी हुई है। तेलंग ने कहा कि करीबी बांध से भी लातूर को 30-35 लाख लीटर पानी रोजाना मिलता है ऐसे में अगर ट्रेन से भी पानी आ जाएगा तो स्थिति में काफी सुधार होगा। उन्होंने यह भी कहा बारिश होने तक ऐसे अस्थायी सिस्टम से लोगों को पानी पहुंचाना पड़ेगा।

आवश्यकता के हिसाब से होंगे फेरे

आपको बता दें कि इस ट्रेन में कुल 10 टैंकर लगे हैं। इनमें से हर टैंकर में क़रीब 50 हज़ार लीटर पानी भरा है। इन टैंकरों में पीने का पानी भरने से पहले उन्हें राजस्थान के कोटा भेजकर उनकी ख़ास तरीक़े से सफ़ाई की गई। रेल मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, कोटा वर्कशाप को 50-50 टैंक वैगन वाली दो मालगाड़ियां मिली हैं और इनके फेरे आवश्यकता के मुताबिक तय किए जाएंगे। इन वैगन की ढुलाई क्षमता प्रति वैगन 54,000 लीटर है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोटा वर्कशाप को 50-50 टैंक वैगन वाली दो ट्रेनें मिली थीं। दोनों ट्रेनों को गर्मियों के दौरान सूखाग्रस्त लातूर के लिए भेजा जाना है। इसमें से एक ट्रेन पानी लेकर लातूर पहुंच गई है। बताया गया है कि आवश्यकता के अनुसार तीसरी ट्रेन का भी प्रबंध किया जाएगा।' ट्रेन के एक वैगन में 54,000 लीटर पानी आता है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk