क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: अगर आप भी सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए जा रहे हैं तो पीने के पानी की टेंशन खत्म. चूंकि सदर हॉस्पिटल की सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग के बाहर ही वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है. इसमें कॉइन डालने पर आपको पानी मिलेगा. जहां दो रुपए का कॉइन डालने पर 300 एमएल पानी मिलेगा. जबकि पांच रुपए डालने पर लोगों को एक लीटर पानी मिलेगा. ऐसे में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पीने के पानी के लिए तो मशक्कत नहीं करनी होगी. वहीं आसानी से उन्हें पानी भी मिल जाएगा. इतना ही नहीं, इस मशीन में नॉर्मल और ठंडा पानी का भी ऑप्शन होगा.

हॉस्पिटल के आरओ रहते हैं खराब

हॉस्पिटल कैंपस में दर्जनों वाटर प्यूरीफायर लगाए गए है. लेकिन उसमें से अधिकतर की हालत खराब है. किसी के नल गायब है तो किसी से पानी ही नहीं आता है. इस चक्कर में कई बार हॉस्पिटल के सामने राम मंदिर से लोग पानी लाकर काम चलाते है या फिर उन्हें मिनरल वाटर खरीदकर लाना पड़ता है. अब वेंडिंग मशीन के चालू हो जाने से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिल जाएगी. हालांकि इसके लिए लोगों को अपनी जेब थोड़ी हल्की करनी पड़ेगी.