वाटर वेंडिंग मशीन से अब दो रुपए में मिलेगा 300 एमएल पानी

अभी तक एक रुपए था रेट, आईआरटीसी ने जारी किया आदेश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला के साथ ही नए साल के पहले रेलवे ने सफर करने वाले पैसेंजर्स को एक हल्का सा झटका दिया है। अभी तक वाटर वेंडिंग मशीन से एक ग्लास पानी एक रुपये में और ग्लास के साथ पानी दो रुपये में मिलता था। अब उसका रेट आईआरसीटीसी ने दोगुना कर दिया है। रेट केवल 300 एमएल पानी पर बढ़ाया गया है। बाकी पहले की भांति रहेगा।

गिलास लेने पर एक रुपये एक्स्ट्रा

एक गिलास पानी का रेट दो रुपये होगा। यदि आपके पास गिलास नहीं है तो एक रुपये और देना होगा। अभी तक दो रुपये में गिलास के साथ और एक रुपये में केवल पानी मिलता था। चार दिसंबर को आईआरसीटीसी के डिप्टी डायरेक्टर पीपी लाठी की तरफ से इसका सर्कुलर जारी किया गया है।

ये है रेट-

पानी बिना बोतल विद गिलास-बोतल

300 एमएल 02.00 रुपये 3.00 रुपये

500 एमएल 3.00 रुपये 5.00 रुपये

1 लीटर 5.00 रुपये 8.00 रुपये

2 लीटर 8.00 रुपये 12.00 रुपये

5 लीटर 20.00 रुपये 25. 00 रुपये

जंक्शन पर वाटर वेंडिंग मशीन

- प्लेटफार्म- 01- 02 मशीन

प्लेटफार्म 02-03- 02 मशीन

प्लेटफार्म 04-06- 02 मशीन

प्लेटफार्म 07-08 01 मशीन

प्लेटफार्म 09-10 01 मशीन

300 एमएल मिनरल वाटर का रेट बढ़ने का बहुत असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि ज्यादातर लोग एक लीटर या उससे अधिक ही पानी लेते हैं। व्यवस्था को देखते हुए आईआरसीटीसी ने यह निर्णय लिया है।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल