RANCHI: राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है। सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने चारों ओर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। रिम्स से लेकर सदर हास्पिटल तक पानी ही पानी देखने को मिला। वहीं सेवा सदन भी पूरी तरह से डूब गया। सबसे ज्यादा परेशानी तो रिम्स के इमरजेंसी में झेलनी पड़ी। जहां डॉक्टर मरीजों का इलाज पानी के बीच कर रहे थे। वहीं मरीजों के परिजन भी पानी के बीच रहने को मजबूर थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिम्स प्रबंधन ने मानसून से निपटने को लेकर तैयारी नहीं की है। वहीं ड्रेनेज की भी सफाई नहीं कराई गई है। सदर हास्पिटल की नई बिल्डिंग में भी फ्लोर पर पानी भर गया, जिसे काफी मशक्कत से सफाई कर्मियों ने बाहर निकाला। इस दौरान हास्पिटल के स्टाफ्स और मरीजों के परिजन भी पानी से खुद को बचाते नजर आए। सेवा सदन का गेट ही पूरी तरह से डूब गया और हास्पिटल के अंदर ही लोग कैद हो गए। वहीं बाहर से अंदर वाले भी पानी कम होने का इंतजार करते रहे। अस्पतालों में जलजमाव होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं।