- थानों के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति

- शिकायत लिखकर वाट्सएप करें उसकी फोटो

आई एक्सक्लूसिव

सुंदर सिंह

Meerut : थानों में सुनवाई न होने पर अक्सर एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन होता है। अक्सर लोगों को केस दर्ज कराने को लेकर थानों के चक्कर लगाते देखा है, लेकिन पुलिस का दावा है कि अब पीडि़त घर बैठे वाट्सएप के माध्यम से ही ई-एफआइआर दर्ज करा सकेंगे। मेरठ सहित पूरे प्रदेश में सुविधा शुरू की जा रही है।

पोस्टर से जागरूकता

लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के सभी 32 थानों के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चस्पा करने की योजना है। कुछ ही दिनों में सभी थानों में पोस्टर लगाए जाएंगे कि व्हाट्सएप नंबर 9454401003 पर अपनी शिकयत भेज सकते हैं।

ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

थानों में ई-एफआइआर की सुविधा प्राप्त करने के लिए वाट्सएप के जरिये संबंधित थाना प्रभारी को संबोधित अपनी शिकायत को टाइप कर अथवा हाथ से सादे कागज पर लिखकर, समय, दिनांक, स्थान व पुलिस थाना हस्ताक्षर, पूरा नाम, पता, जिला, राज्य, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर की छायाप्रति भेजनी होगी। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-2334340, 4943707 पर संपर्क किया जा सकता है।

वर्जन

कुछ थानों में ये सुविधा शुरू कर दी गई है। जल्द ही अन्य थाने इससे जोड़ दिए जाएंगे।

-आलोक प्रियदर्शी, एसपी सिटी

व्हाट्सएप नंबर

9454401003

हेल्पलाइन नंबर

0522-2334340

0522-4943707