4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है. इंडिया टूर पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के 4 प्लेयर्स को रूल न फॉलो करने के लिए मोहाली टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों में शेन वॉटसन, जेम्स पैटिंसन, उस्मान ख्वाजा और मिचेल जॉनसन के नाम शामिल हैं. अब इन चारों प्लेयर्स का नाम मोहाली टेस्ट के लिए कंसीडर नहीं किया जाएगा.

कोच की बात न मानने पर हुआ एक्शन

हैदराबाद टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर ने हर प्लेयर को यह असाइनमेंट दिया था कि वे 3 प्वाइंट में बताएं कि प्लेयर्स और टीम की परफॉर्मेंस को कैसे इंप्रूव किया जा सकता है. कोच ने इसके लिए सैटरडे इवनिंग तक का टाइम दिया था. वॉटसन, पैटिंसन, ख्वाजा और जॉनसन को छोड़कर बाकी सभी प्लेयर्स ने मिकी ऑर्थर को अपने प्वाइंट ईमेल, मैसेज या फिर लेटर में दे दिए थे.

प्लेयर्स को सबक सिखाने को दी सजा

प्लेयर्स ने जब मिकी ऑर्थर के दिए असाइनमेंट को सीरियसली नहीं लिया तो टीम मैनेजमेंट ने इन चारों प्लेयर्स को सबक सिखाने का फैसला किया. कोच मिकी ऑर्थर, कैप्टन माइकल क्लार्क और टीम मैनेजर गेविन डोवे ने मिलकर इन प्लेयर्स को मोहाली टेस्ट से टीम से बाहर करने का डिसीजन लिया. कोच ऑर्थर ने कहा कि 2 टेस्ट मैच में हारने के बाद टीम यह स्ट्रैटजी बना रही थी कि सीरीज में कैसे वापसी की जाए. कुछ प्लेयर्स ने इसमें सपोर्ट नहीं किया. उन्होंने कहा कि टीम में डिसिपलिन बनाए रखने के लिए यह एक्शन लिया गया है.

टीम में बचे केवल 13 प्लेयर

इस डिसीजन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास केवल 13 प्लेयर ही बचे हैं. जिनमें से ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्लेइंग इलेवन सेलेक्टर करनी होगी. विकेटकीपर बैट्समैन मैथ्यू वेड का खेलना डाउटफुल लग रहा है. उनके बैकअप के तौर पर ब्रैड हैडिन को बुलाया गया है. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के पास 12 प्लेयर ही बचते हैं.

Available players: Michael Clarke (capt), David Warner, Ed Cowan, Phillip Hughes, Moises Henriques, Glenn Maxwell, Steven Smith, Peter Siddle, Mitchell Starc, Xavier Doherty, Nathan Lyon, Brad Haddin (wk)  

Doubtful: Matthew Wade (wk)

Out: Shane Watson, James Pattinson, Mitchell Johnson, Usman Khawaja

Cricket News inextlive from Cricket News Desk