सुपारी है काफी कारगर
पुराणों की मान्यता के अनुसार लगभग सभी देवी-देवताओं को सुपारी बहुत प्रिय होती है। खासतौर पर गणेश जी और मां लक्ष्मी को यह काफी पसंद आती है। सुपारी धन लाभ और सौभाग्य की सूचक है। ऐसे में घर या दुकान की तिजोरी में अगर एक सुपारी रख दी जाए, तो वह हमेशा पैसों से भरी रहेगी। जी हां एक सुपारी का खर्च 2 या 3 रुपये होता है और इसके बदले में घर में पैसों की कमी नहीं रहेगी।
 
आइए जानें सुपारी का कैसे करें उपयोग :-

1. सिद्ध सुपारी को तिजोरी में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती।
 
2. दीपावली वाले दिन लक्ष्मी पूजा के उपरांत सुपारी पर लाल धागा लपेट कर उसका अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि से पूजन करके उसे तिजोरी में रखने से घर में बरकत रहती है।
 
3. पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का स्वरूप मान उस पर जनेऊ अर्पित करें। फिर इसे तिजोरी में स्थापित करें, धनलक्ष्मी सदा के लिए अपना वास बना लेंगी।
 
4. कारोबार में उन्नति एवं वृद्धि के लिए शनिवार की रात एक सुपारी को एक सिक्के के साथ पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। रविवार की सुबह पीपल का एक पत्ता तोड़ कर तिजोरी में रख दें।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk