सेंट्रल गवर्नमेंट ने 2.22 रुपए पर लीटर रेट कम किए हैं। मगर सिटी में पेट्रोल के दाम पहले 72.83 रुपये थे, जो 2.22 रुपए कम होने के बाद 70.49 रुपये हो गया है।

दस दिन पहले बढ़े थे rate

चार नवंबर को पेट्रो प्राइस हाइक हुई थी। तब सिटी में पेट्रोल के दाम 1.90 रुपए पर लीटर बढ़े थे। पहले ही महंगाई की मार से परेशान कानपुराइट्स में पेट्रो प्राइस हाइक से नाराजगी और बढ़ गई थी। ट्यूजडे शाम पेट्रोल के रेट कम किए जाने से उन्हें कुछ सुकून मिला। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के रेट बढऩे का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है।

ट्रांसपोर्टेशन के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं के रेट भी बढ़ जाते हैं। कुल मिलाकर पेट्रो प्राइस हाइक होने से घर का बजट बिगड़ जाता है। पेट्रोल एंड एचएसडी एसोसिएशन के ओमशंकर मिश्रा ने कहा कि सिटी में पेट्रोल के रेट कितने कम होंगे, इसकी जानकारी की जा रही है।