अक्षय कुमार से जब उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ये भूमिका करने के बाद मैंने समझा है कि ऐक्टर और एस्कॉर्ट में ज़्यादा फ़र्क नहीं है। हम भी लोगों की फैंटेसी पूरी करते हैं। फ़िल्मों में शर्ट उतारकर नाचते हैं। तो एक ऐक्टर और मेल एस्कॉर्ट के बीच कुछ ज़्यादा अंतर नहीं हैं। कहीं ना कहीं हम भी अपने आप को बेचते हैं.”

इस बातचीत के दौरान अक्षय एकदम बेबाक अपनी बात रख रहे थे। इतना ही नहीं देसी ब्वॉयज़ फ़िल्म से पहले ही अक्षय ने घोषणा की थी कि वो अब से वो सिर्फ़ हिंदी में ही बात किया करेंगे।

जब अक्षय से पूछा गया कि क्या ये भी फ़िल्म प्रमोशन का हिस्सा है। इस सवाल के जवाब में अक्षय कहते हैं, “ज़्यादा कूल दिखने के चक्कर में हम ज़्यादा अंग्रेज़ी बोलने लगे थे। दूसरी बात ये कि हिंदी में अपने आप को बयां करना आसान होता है। ऐसा नहीं हैं कि मैं इस फ़िल्म के लिए ही हिंदी बोल रहा हूँ। हाऊसफ़ुल-2 के लिए भी मैं हिंदी में ही बात करता दिखाई दूँगा.”

इस मौके पर अक्षय ने कटरीना की हिंदी की तारीफ़ की, अक्षय ने कहा,“मैं कटरीना को सलाम करता हूँ, एक लड़की जिसे हिंदी का एक शब्द नहीं आता था, हिंदी फ़िल्मों में आकर, हिंदी सीखकर आज एक टॉप लेवल की हीरोइन बन गई हैं.”

अक्षय कुमार कहते हैं कि देसी ब्वॉयज़ एक ढीली कॉमेडी नहीं हैं, जिसमें केले के छिलके पर फ़िसलकर कोई गिर गया या किसी की पैंट उतर गई। ये फ़िल्म एक स्वाभाविक कॉमेडी फ़िल्म है।

International News inextlive from World News Desk