नये प्रयोगों ने दिलाई है ख्याति
भोजपुरी में अभी तक 23 फिल्मों का निर्माण कर चुके राजकुमार पांडेय हर बार नया प्रयोग करते हैं। स्पेशल इफेक्ट से लेकर नये आर्टिस्ट को फिल्मों में लेने का रिस्क उठाते रहते हैं। अगली फिल्म जीना तेरी गली में टीन एज लव स्टोरी लेकर आ रहे पांडेय का कहना है कि पहली बार भोजपुरी सिनेमा में उनकी फिल्म में हीरो-हीरोइन ताज महल के सामने गाना गाते नजर आएंगे। पढ़ने की उम्र में कैरियर बनाने के सपने संजोने के बजाय टीनएजर्स कैसे लव स्टोरी के फेर में पड़कर कैरियर चौपट कर रहे हैं। कुछ इसी थीम पर बनी फिल्म मई लास्ट वीक में यूपी और बिहार में रिलीज होगी। इसमें पहली बार करवा चौथ का कॉन्सेप्ट भी रखा गया है।

फंड और प्रचार-प्रसार की कमी का है इफेक्ट
मुंबई और बिहार में भोजपुरी सिनेमा का मार्केट बूम पर है। यूपी में भोजपुरी फिल्में थोड़ा कम व्यवसाय करती है। यहां पर सिनेमा के डेवलपमेंट न होने के पीछे सरकारें भी जिम्मेदार हैं। प्रापर फंड का इंतजाम न होने और भोजपुरी सिनेमा के प्रचार की कमी से फिल्मों को सफलता नहीं मिल पाती है। यहां भी मल्टीप्लेक्स में रीजनल फिल्मों के शो अनिवार्य होनेे चाहिए।

गोरखपुर-लखनऊ में होगी शूटिंग
इंडियन फिल्म डाइरेक्टर टेलीविजन एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट राजकुमार पहली बार मनोज तिवारी मृदुल के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई फर्स्ट वीक में गोरखपुर और लखनऊ में होगी। फिल्मों के निर्माण के साथ-साथ पांडेय गोंडा जिले के मुजहना सीट से एमएलए का चुनाव लड़ेंगे। उनका मानना है की यूपी में मूवी मेकिंग के लिए फिल्म सिटी की बेहद आवश्यकता है। गोरखपुर में फिल्म सिटी का निर्माण हो जाए तो मूवी मेकर्स के साथ आर्टिस्ट को भी कामयाबी मिल सकेगी।

 

report by : arun.kumar@inext.co.in