Group में करते हैं काम
खुल्दाबाद एरिया में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम का चेस्ट गैस कटर से काटते वक्त पकड़े गए बदमाशों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। ये हाइटेक क्रिमिनल्स प्रदेश भर में अपने कारनामों को अंजाम देते थे। गाजियाबाद का रहने वाला रमेश गुप्ता गैंग का च्भाईच् है। बाकी सभी उसके इशारे पर नाचते हैं। वही प्लान करता है। माल मिलने के बाद महंगे होटल और रेस्टोरेंट में जाकर मस्ती करते हैं। शराब के नशे में खुद को किसी डान से कम नहीं समझते। कभी ज्वैलरी शॉप को टारगेट बनाया तो कभी किसी शॉप को। इस बार एटीएम को ही टारगेट बना लिया था।

ग्लैमर की चकाचौंध
पुलिस सोर्सेज की माने तो खुल्दाबाद पुलिस ने एटीएम चोरी केस में गाजियाबाद के रहने वाले रमेश गुप्ता, शहर के विशाल पर्वत के रहने वाले आशू तिवारी और अतरसुइया के रहने वाला अशोक कुमार को पकड़ा है.  अभी तक पुलिस की गिरफ्त में सिर्फ तीन बदमाश हैं। उसका चौथा साथी शहर का ही रहने वाला है जो पकड़ा नहीं गया है। पुलिस की मानें तो ग्लैमर के चकाचौंध में बदमाश खो चुके हैं। शौक पूरा करने के लिए सब एक साथ मिलकर बड़ा हाथ मारने में जुट गए थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इन्होंने अब तक शहर में कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है। क्या अभी तक शहर में गैस कटर की मदद से जितनी भी चोरियां हुई हैं? उन सभी में इसी गैंग का हाथ है।

सुरक्षित महसूस करते हैं बदमाश
यह पहली घटना नहीं है जब लोकल बदमाशों के साथ मिलकर बाहरी बदमाशों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया हो। यही कारण है कि पुलिस को लाख हाथ-पैर मारने के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाता। एक नजर ऐसी कुछ घटनाओं पर

SO Bara murdar case

साल की सबसे सनसनीखेज घटना एसओ बारा राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी मर्डर केस थी। पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो पता चला कि मुम्बई के रहने वाले रवि ने लोकल बदमाशों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इस गैंग में रवि के साथ कल्लू, राजा और अजय भी शामिल थे।

Jewelry shop में डकैती
चौक में बदमाशों ने प्रशांत अग्रवाल के शॉप में घुसकर करोड़ों की डकैती डाली। घटना की जांच में जुटी पुलिस को महीनों तक कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि कानपुर के रहने वाले बदमाश जो दिल्ली में सैटिल्ड हो चुके हैं ने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस बदमाशों तक तब पहुंची जब मुख्य आरोपी मनोज चतुर्वेदी पकड़ में आया। मनोज ने कोतवाली एरिया के रहने वाले ज्वैलरी व्यापारी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

ATM लूट कांड
बालसन चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से लूटपाट हुई थी। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची। जांच में पता चला कि मुम्बई का रहने वाला मो। हासिम इस गैंग का मास्टर माइंड था। लोकल बदमाश पकड़े जा चुके लेकिन हासिम का आज तक कुछ पता नहीं चला।