साइकिल यात्रा पर निकले इलाहाबाद के छह व्यापारी और डॉक्टर, मेयर ने दिखाई हरी झंडी

ALLAHABAD:

'हम फिट तो इंडिया फिट' व 'प्लास्टिक हटाओ, देश बचाओ' का नारा लगाते हुए संगम नगरी इलाहाबाद के छह व्यापारी और डॉक्टर गुरुवार को विश्व की सबसे बड़ी चोटियों में एक खरदुंगला के लिए साइकिल यात्रा पर रवाना हुए। इन्हें मेयर अभिलाषा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने बताया कि खरदुंगला के लिए रवाना होने वाली यात्रा में तीन व्यापारी और तीन डॉक्टर शामिल हैं। ये पंद्रह अगस्त को चोटी पर तिरंगा लहराएंगे। ये रास्ते भर हम फिट तो इंडिया फिट और प्लास्टिक हटाओ, देश बचाओ का संदेश देंगे। साइकिल यात्रा में तीन व्यापारी निखिल मलंग, नीरज खेड़ा, अमिताभ रायजादा और तीन डॉक्टर डॉ। अभिजीत द्विवेदी, डॉ। क्षितीज श्रीवास्तव, डॉ। अब्रेनर जॉन शामिल हैं। मेयर ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए अच्छा संदेश है। साइकिल यात्रा से इलाहाबाद का गौरव बढ़ेगा। इस दौरान अनीता जायसवाल, सुहैल अहमद, मो। कादिर, महमूद अहमद, सरदार जोगिंदर सिंह, अरुण केसरवानी, सुशील खरबंदा, राणा चावला, शिवशंकर सिंह, रितेश सिंह, नरेश राय, बलबीर कोहली, धनंजय सिंह, फैयाज अहमद, अखिलेश सिंह, श्याम केसरवानी, इंदर मध्यान, लालू मित्तल, सरदार रनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।